सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आजकल दोस्तों से जोड़ने के साथ -साथ दिलों को जोड़ने का काम भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक हाए से शुरू हुई प्रेम कहानी ने अब इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. अमेरिका की एक महिला अपने भारतीय बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए हजारों किलोमीटर का सफर तय करके आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव पहुंच गई. अब दोनों की पहली मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे एक फिल्मी लव स्टोरी जैसा बता रहे हैं. अमेरिकी महिला का नाम जैकलीन है. जिन्होंने साधारण इंस्टाग्राम मेसेज 'हैले' से अपनी प्रेम कहानी की शुरुआत की और अब लड़का-लड़की शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

इंस्टाग्राम से हुआ प्यार 

यह अनोखी कहानी है अमेरिकी फोटोग्राफर जैकलिन फोरेरो (Jaclyn Forero) की, जिन्हें आंध्र प्रदेश के चंदन (Chandan) से प्यार हो गया. दरअसल, दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम हुई. जिसके बाद बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और अब उन्होंने भारत आकर अपने प्रेमी से मिलने का निर्णय ले लिया. वह आंध्र प्रदेश के एक गांव पहुंची जहां उनका बॉयफ्रेंड उनकी राह देख रहा था. उन्होंने अपनी पहली मुलाकात को एक दिल को छू लेने वाले वीडियो में कैद किया और उसे ऑनलाइन शेयर भी किया है. 14 महीने की लंबी दूरी की डेटिंग के बाद, आकिरकार अब दोनों की मुलाकात हुई.

ये भी पढ़ें- मेट्रो की फर्श पर फोन रख भागी महिला, हरकत देख लोग हुए हैरान, सोशल मीडिया पर Video Viral

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहले दोनों वीडियो कॉल में बात करते थे. 8 महीने बात करने के बाद महिला अमेरिका से भारत आई और दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद दोनों के चेहरे पर खुशी साफ छलक रही है. लड़के ने लड़की को फूलों की माला पहनाई और दोनों एक-दूसरे से गले मिले. इस लव स्टोरी की खासियत ये हा कि जैकलीन ने बताया, 'ऑनलाइन डेटिंग के आठ महीने बाद और मां की पूरी सहमति के साथ हम भारत आए और यह एक जीवन भर का अनुभव बन गया.' अब जैकलीन और चंदन अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाले हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
American woman travels to india Andhra Pradesh to meet his Instagram boyfriend love story goes viral on social media
Short Title
गांव के लड़के पर दिल हार बैठी गोरी मेम! इंस्टाग्राम पर हाय से हुई शुरुआत, प्यार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

गांव के लड़के पर दिल हार बैठी गोरी मेम! इंस्टाग्राम पर हाय से हुई शुरुआत, प्यार के लिए सब छोड़ आंध्र प्रदेश पहुंची महिला

Word Count
386
Author Type
Author
SNIPS Summary
सोशल मीडिया पर एक अनोखी प्रेम कहानी सुर्खियों में है. दरअसल, एक अमेरिकी लड़की अपने इंस्टाग्राम बॉयफ्रेंड े मिलने भारत के आंध्र प्रदेश पहुंच गई. दोनों की मुलाकात का वीडियो एब वायरल हो रहा है.