Viral: सोशल मीडिया पर पशु-पक्षियों से जुड़े वीडियो आएदिन वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते है तो कई वीडियो ऐसे होते है जो हमें बहुत गुदगुदाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चाचा और बकरे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि बकरा एक पेड़ से बंधा हुआ है. उसके आस-पास कई सारे लोग जमा हैं. वीडियो देखकर लगता है कि ये किसी मेले या गांव के किसी रीति रिवाज का आयोजन हो रहा हैं.
बकरे को छेड़ रहे थे चाचा
इतने में चाचा बकरे के पास बड़े स्टाइल से आते है और उसे छेड़ने लगते हैं. बकरे को छेड़ते हुए चाचा अपनी चाल और हाथों के इशारों से भीड़ को हंसाने की कोशिश करते हैं. चाचा बकरे का मजा लेकर लोगों के बीच हीरो बनने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन बकरे को चाचा का ये मिजाज लगता है कुछ पसंद नहीं आया और अगले ही पल बकरे ने ऐसा झटका दिया कि चाचा हवा में उछलकर सीधे जमीन पर जा गिरे. लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि बकरी जैसे शांत दिखने वाले जानवर में इतनी ताकत हो सकती है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, राजधानी में तेज हवा और हल्की बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
बकरे ने कराई चाचा को हवाई सैर
जैसे ही चाचा को बकरे ने हवाई सैर कराई तो पास खड़े लोग चौंक गए . लेकिन कुछ ही देर बाद पूरी भीड़ ठहाके मारकर हंसने लगी. वीडियो को अभी तक कई लोगों द्वारा देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे है. कई यूजर्स ने लिखा कि बकरे ने बदला नहीं, इंसाफ किया है. एक यूजर ने मजे में कमेंट किया, “बकरा तो असली हीरो निकला, चाचा को ठीक से सबक सिखा दिया!” इसे smartthinktamilan नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bakre Ka Video
Viral: बकरे के सामने चाचा बन रहे थे आयरनमैन, दिमाग खिसकते ही बकरे ने कर दिया हमला, देखें Video