सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी किसी का डांस तो कभी किसी स्टंट का वीडियो वायरल होता रहता है. हाल ही में एक भाभी शादी के बारे में लोगों को कुछ नसीहत देती हुईं नजर आ रही हैं. भाभी जी ने वीडियो शेयर कर उन लोगों को नसीहत दी है जो लोग शादी-शादी की रट लगाए हुए हैं और शादी करने के लिए बेकरार बैठे हुए हैं. ऐसे सभी लोगों को भाभी जी आगाह करती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भाभी की खूबसूरती के फैन हो गए.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि भाभी किचन में खड़ी होकर काम कर रही हैं. उनके चेहरे के हाव-भाव से यह पता चल रहा है कि भाभी घर का काम करके थक गई हैं. वीडियो में वो बताती है कि वो अब शादी वाली जिंदगी से बोर होने लगी हैं. भाभी को अब कुछ नए एक्सपीरियंस की जरूरत है. भाभी वीडियो में लोगों को सलाह देते हुए कह रही हैं कि, "जो लोग शादी करने के लिए उतावले हो रहे हैं न और मरे जा रहे हैं, बेटा जिंदगी तुम्हारी झंड हो जाएगी. बस एक बार शादी होने दो."
लोगों ने किया कमेंट
हालांकि, यूजर्स का ध्यान नसीहत से ज्यादा भाभी की खूबसूरती पर है. लोग उन्हें देख उनपर लट्टू हो गए हैं.
भाभी का वीडियो वायरल होते ही लोगों के कमेंट्स की बौछार हो रही है. जहां कई लोगों ने भाभी को धन्यवाद देते हुए अपनी शादी टालने की बात कही तो कई लोग भाभी की खूबसूरती पर ही लट्टू हो गए और बोले कि शादी के लिए आपकी जैसी लड़की मिले तो जिंदगी झंड ही सही, लेकिन करेंगे जरूर. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अक्षदा पंडित नाम की यूजर ने अपने अकाउंट @akshu_walhekar_24 से शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 7 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Viral: शादी के बाद भाभी का हाल बेहाल, Video में दी सबको ऐसी नसीहत, हमेशा रखेंगे याद