भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आए दिन ऐसे गाने बनते रहते हैं जो सुर्खियों में आ जाते हैं. कुछ लोगों को भोजपुरी गाने बहुत पसंद आते हैं. ये गाने अश्लीलता और डबल मीनिंग को लेकर अक्सर आलोचना का शिकार भी होते हैं. कई बार लोगों ने इन गानों के बोल को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं लेकिन इस बार तो मामला काफी हैरान करने वाला है. भोजपुरी इंडस्ट्री में इस बार एक ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर गाना बनाया गया है कि इसे सुनने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. ये मुद्दा मेरठ हत्याकांड से जुड़ा है, जिस पर अब भोजपुरी गाना बना है. 

भोजपुरी गाना ड्रम में राजा 

मेरठ हत्याकांड ने देशभर में सनसनी फैला दी है. हर कोई इस घटना से सहमा हुआ है. ये खबर किसी से छुपी नहीं है कि कैसे मु्स्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में बंद कर सीमेंट से सील कर दिया और यही नीला ड्रम इस केस की पहचान बन गया, जो अब सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर ड्रम वाले भोजपुरी गाने का क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में कलाकार नीला ड्रम लेकर डांस करते दिख रहे हैं. वहीं, अभिनेत्री हीरो को धमकी देते दिखाई दे रही है कि वो भी उसके टुकड़े करके ड्रम में भर देगी. इंटरनेट पर जिस गाने का क्लिप वायरल हो रहा है उसे गोल्डी यादव ने स्वर दिया है. गाने का नाम है – ड्रम में राजा.

Bhojpuri singers don't even spare murder cases! 😭 pic.twitter.com/qNPsYmOq2x

ये भी पढ़ें-टॉक्सिक रिलेशनशिप से 100 प्रतिशत छुटकारा! आ गया मार्केट में ब्रेन सेलर, बेंगलुरु की सड़कों पर देखा गया अनोखा नजारा, Video Viral

गाना सुन फूटा गुस्सा 

गाना सुनने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. पब्लिक इसे मृतक के प्रति असंवेदनशीलता और घटना के प्रति अपमानजनक बता रही है. सोशल मीडिया पर मांग की जा रही है कि ऐसे गानों पर सख्त कार्रवाई की जाए. वीडियो पर कमेट करते हुए एक यूजर ने लिखा- किसी की हत्या का मजाक बनाना भी अपने आप में अपराध होना चाहिए. ऐसा कंटेंट बनाने वालों को भी सजा मिलनी चाहिए. ये हिंसी को बढ़ावा देने जैसा है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये संवेदनशीलता की सारी हदें पार कर गया है. सरकार इसपर कोई एक्शन क्यों नहीं लेती.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Bhojpuri song released on meerut murder case artists dance with blue drum public shows anger after seeing viral video surfaces internet
Short Title
मेरठ मर्डर केस से जोड़कर बना दिया भोजपुरी गाना, नीला ड्रम लेकर ठुमके लगाते दिखे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

मेरठ मर्डर केस से जोड़कर बना दिया भोजपुरी गाना, नीला ड्रम लेकर ठुमके लगाते दिखे कलाकार, भड़का लोगों का गुस्सा, Video Viral
 

Word Count
424
Author Type
Author
SNIPS Summary
मेरठ मर्डर केस के बाद से नीला ड्रम काफी सुर्खियों में है. अब इस नीले ड्रम को लेकर भोजपुरी गाना बनाया गया है, जिसे सुन लोगों का गुस्सा भड़क गया है.