दिल्ली मेट्रो का आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी कोई लड़ता-झगड़ता नजर आता है तो कभी कोई नैन लड़ाते हुए. वहीं कई बार गाने या डांस का रील भी वायरल होता रहता है. हाल ही में एक रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक लड़की मेट्रो में सफर कर रहे लड़के को पैंपर कर रही है. लड़की ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. 

वायरल वीडियो 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो ट्रेन के एक कोच में एक युवक बैठे-बैठे झपकी ले रहा था. नींद में उसका सिर बार-बार आगे की ओर झुक रहा था. उसे देख आगे खड़ी ऐसे में पास में खड़ी एक खूबसूरत लड़की ने उस युवक के सिर को सहारा देते हुए उसे अपने हाथों से उसका सिर सहलाने लगी. जैसे कोई अपना किसी को सुलाता है, ठीक वैसे ही ये लड़की ने इस अनजान लड़के के लिए किया. थोड़ी देर में ही युवक को जब इस बात का एहसास हुआ तो उसकी नींद तुरंत खुल गई और उसने सामने खड़ी लड़की को देखा. 

Moment hai bhai moment hai 🥰 pic.twitter.com/QL8frftA9e

ये भी पढ़ें-Beat The Heat : डीयू कॉलेज की प्रिंसिपल तसले में गोबर लेकर पहुंची क्लास, बैंच पर चढ़कर दीवारों पर किया कमाल, वीडियो वायरल

इस वायरल वीडियो को @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसे अब तक 23 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 18 हजार लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- मोमेंट है भाई, मोमेंट है. दूसरे ने लिखा- इतना ख्याल रखने वाली कहां मिलती हैं. तीसरे ने लिखा- ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और वे लड़का-लड़की दोनों एक-दूसरे के साथ पहले से होंगे. वहीं एख लड़के ने लिखा - ऐसा मोमेंट मेरी लाइफ में कब आएगा. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
boy taking nap in metro coach beautiful girl gives support to him pats his head video goes viral on social media
Short Title
मोमेंट है भाई मोमेंट है! मेट्रो में बैठा झपकी ले रहा था युवक, पास खड़ी लड़की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

मोमेंट है भाई मोमेंट है! मेट्रो में बैठा झपकी ले रहा था युवक, पास खड़ी लड़की ने सहारा देकर सहलाया सिर, Video Viral 
 

Word Count
336
Author Type
Author
SNIPS Summary
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की मेट्रो में लड़के का सिर सहलाती है और उसे आराम से सोने देती है.