दिल्ली मेट्रो का आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी कोई लड़ता-झगड़ता नजर आता है तो कभी कोई नैन लड़ाते हुए. वहीं कई बार गाने या डांस का रील भी वायरल होता रहता है. हाल ही में एक रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक लड़की मेट्रो में सफर कर रहे लड़के को पैंपर कर रही है. लड़की ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो ट्रेन के एक कोच में एक युवक बैठे-बैठे झपकी ले रहा था. नींद में उसका सिर बार-बार आगे की ओर झुक रहा था. उसे देख आगे खड़ी ऐसे में पास में खड़ी एक खूबसूरत लड़की ने उस युवक के सिर को सहारा देते हुए उसे अपने हाथों से उसका सिर सहलाने लगी. जैसे कोई अपना किसी को सुलाता है, ठीक वैसे ही ये लड़की ने इस अनजान लड़के के लिए किया. थोड़ी देर में ही युवक को जब इस बात का एहसास हुआ तो उसकी नींद तुरंत खुल गई और उसने सामने खड़ी लड़की को देखा.
Moment hai bhai moment hai 🥰 pic.twitter.com/QL8frftA9e
— Vijay (@veejuparmar) April 12, 2025
इस वायरल वीडियो को @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसे अब तक 23 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 18 हजार लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- मोमेंट है भाई, मोमेंट है. दूसरे ने लिखा- इतना ख्याल रखने वाली कहां मिलती हैं. तीसरे ने लिखा- ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और वे लड़का-लड़की दोनों एक-दूसरे के साथ पहले से होंगे. वहीं एख लड़के ने लिखा - ऐसा मोमेंट मेरी लाइफ में कब आएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मोमेंट है भाई मोमेंट है! मेट्रो में बैठा झपकी ले रहा था युवक, पास खड़ी लड़की ने सहारा देकर सहलाया सिर, Video Viral