सोशल मीडिया से लोगों को वो प्लटफॉर्म मिल गया है, जिससे वो अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं. आजकल लोगों में रील का क्रेज देखने को मिल रहा है. कभी किसी डांस का वीडियो तो कभी गाने या किसी स्टंट का वीडियो वायरल होता रहता है. हालांकि, इन वीडियो के अलावा सोशल मीडिया पर न जाने कब क्या वायरल हो जाए और लोग न जाने कैसे-कैसे कंटेंट को पसंद करते हैं. आजकल जहां लोगों पर डिसको और वेस्टर्न सॉन्गस का खुमार छाया हुआ है, वहीं एक कपल बड़ी खूबसूरती से 90's के गाने को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वायरल वीडियो 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो डांसर्स साथ में पेयर होकर 'अभी न जाओ छोड़कर' गाने पर बेहद खूबसूरत और ग्रेसफुल क्लासिकल डांस कर रहे हैं. उनके डांस और एक्सप्रेशन गाने के साथ ऐसे सिंक हो रहे हैं, जिसे देख आप अपनी पलकें नहीं झपका पाएंगे. कपल इतनी खूबसूरती से डांस कर रहा है कि वीडियो देख हर किसी के मुंह से वाह निकल जाएगा. वायरल वीडियो में लड़की ने पीली रंग की शिफॉन साड़ी पहनी है, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही है. इसके साथ ही उसके एक्सप्रेशन इतने दिल को छू लेने वाले होते हैं कि वो किसी फिल्म की अदाकारा से कम नहीं लग रही है. लड़की की ताल से मेल खाते हुए शख्स ने सफेद कुर्ता-पजामा पहना है और बहुत डिसेंसी के साथ परफॉर्म कर रहा है. 

अभी न जाओ छोड़कर pic.twitter.com/MgKMY7NMx6

ये भी पढ़ें-बिना अंडरवियर पहने घर से निकले तो होगी जेल... जानिए इस देश में 5 अजीबोगरीब नियम

​इस वीडियो को @SatishTangri नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को 56 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. आपको बता दें कि वीडियो में सुनाई दे रहा 'अभी न जाओ छोड़कर' गाना फिल्म 'हम दोनों' का है, जिसे मोहम्मद रफी और आशा भोसले ने मिलकर गाया है. इस फिल्म में अभिनेता देव आनंद और साधना ने मुख्य किरदार निभाया था. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
couple dances on 90's song abhi na jao Chhod kar classical dance surfaces internet video goes viral on social media
Short Title
'अभी न जाओ छोड़कर कि दिल अभी भरा नहीं', कपल ने रोमांटिक गाने पर किया अदाओं से
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

'अभी न जाओ छोड़कर कि दिल अभी भरा नहीं', कपल ने रोमांटिक गाने पर किया अदाओं से भरा दिल छूने वाला डांस, Video Viral 

Word Count
355
Author Type
Author