Dalit youth assaulted Hyderabad: हैदराबाद में एक दलित युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां युवक के कपड़े उतरवाकर पीटा गया. उसे नंगा किया गया. पैर चटवाए गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवक की उम्र 26 साल है. इस युवक के साथ छह लोगों ने मारपीट की. ये आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 26 मार्च की है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.  वायरल वीडियो में युवक नग्न अवस्था में दिख रहा है. आरोपी पीड़ित को पैरों से धक्के मारते और पीटते दिख रहे हैं.  मामला सामने आने के बाद पेटबशीराबाद पुलिस ने मारपीट के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि, अभी सभी छह आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. 

क्यों की गई पिटाई?

जिस युवक के साथ मारपीट कीगई उसका नाम तरुण है. तरुण ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने पारिवारिक मित्र की बहन विनीता के पति किरण कुमार यादव से मिलने गुंडलापोचमपल्ली गया था. बोवेनपल्ली की रहने वाली विनीता ने पहले अपने पति से तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन बाद में अपना मन बदल लिया और तरुण से अनुरोध किया कि वह किरण को तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर न करने के लिए समझाए.

तरुण ने कहा कि इस बात से किरण नाराज हो गया और अपने दोस्तों को बुला लिया, जिन्होंने मिलकर उसे डंडों से पीटा, कपड़े उतार दिए और पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया. तरुण ने यह भी आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट करते समय उसकी जाति को लेकर अपशब्द कहे गए. उसने कहा, 'उन्होंने न केवल मुझे मारा, बल्कि मेरे नंगे शरीर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी.'


यह भी पढ़ें - Viral: हैदराबाद की सड़कों पर लहराई राइफल, पुलिस ने किया अफीजुद्दीन को गिरफ्तार, देखें Video


 

पुलिस ने क्या कहा?

पेटबशीराबाद के एसआई महेश्वर रेड्डी ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 13 अप्रैल को छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.   

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Dalit youth brutalised in Hyderabad stripped beaten made to lick feet accused absconding understand the matter
Short Title
हैदराबाद में दलित युवक के साथ हैवानियत, कपड़े उतरवाकर पीटा, पैर चटवाए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दलित
Date updated
Date published
Home Title

हैदराबाद में दलित युवक के साथ हैवानियत, कपड़े उतरवाकर पीटा, पैर चटवाए, आरोपी फरार, समझें मामला

Word Count
392
Author Type
Author