दिल्ली मेट्रो आए दिन लोगों की वजह से सुर्ख्यियों में बनी रहती है. कभी कोई मेट्रो में शराब पीता है तो कभी कोई मारपीट करने लगता है. कुछ समय पहले से लोगों में मेट्रो में रील बनाने का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है. कभी कोई डांस या गाने का तो कभी कोई मजेदार वीडियो भी वायरल हो जाता है. हाल ही में एक बुजुर्ग आंटी और एक लड़की की तीखा बहस हो गई. इसके बाद जो हुआ आप भी वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे.
वायरल वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र की महिला नीले दुपट्टे और पीले रंग के सूट में सीट पर बैठी है. उसके सामने एक युवती खड़ी है, जिसने काले रंग का जालीदार टॉप पहना हुआ है. महिला और लड़की दोनों ही एक दूसरे पर जोर-जोर से चिल्लाकर बहस कर रही हैं. बहस के दौरान लड़की महिला की उम्र का भी लिहाज नहीं करती और उसे कई अपशब्द कहती रहती है. लड़ाई के दैरान एक युवक लड़की को शांत करने की कोशिश करता है, लेकिन लड़की बार-बार उसका हाथ झटक देती है और महिला से बहस करती रहती है. वह बार-बार कहती है, 'क्या ये मेट्रो तुम्हारे बाप की है?' जिस पर महिला भी उसी अंदाज में जवाब देती है. दोनों मेट्रो में जोर-जोर से तमाशा करते हैं और लोग वीडियो बनाते रहते हैं.
लोगों ने किया कमेंट
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @metro.wale नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वायरल वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं और साथ ही लोगों ने लाइक और कमेंट भी किया है. लड़की के व्यवहार पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा - आजकल लोगों को उम्र का कोई लिहाज नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा - ये बेशर्म लड़की अपने माता-पिता से भी ऐसे ही बात करती होगी. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ऐसे ड्रामे देखने में मजा आता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Metro में आपका स्वागत है! आंटी और लड़की ने जमकर किया हंगामा, लोग बोले- पॉपकॉर्न होता तो फुल एंटरटेनमेंट पैक होता, देखें Video