Viral: कभी सुना है कि डीजे में बज रहे गाने की वजह से किसी की शादी टूट गई हो. सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है. दिल्ली में ऐसी ही एक घटना सामने आई हैं. अब शादी फंक्शन में नाच-गाना होना मस्ती होना साधारण सी बात हैं. लेकिन अगर किसी गाने की वजह से शादी टूट जाए तो तोड़ा सा अटपटा लग रहा है. दिल्ली में मैरिज हॉल के लिए बारात निकल चुकी थी. सभी लोग-नाचते गाते हुए बारात में जा रहे थे कि तभी डीजे में ऐसा गाना चला कि पूरी शादी ही बिगड़ गई.
डीजे पर बजा चन्न मेरेया, दूल्हे का आई एक्स की याद
डिजे पर दूल्हे ने रणवीर कपूर का इमोशनल गाना चन्ना मेरेया सुना, अपनी पूर्व प्रेमिका की यादों में खो गया और शादी रद्द कर दी. जी हां, बारात दुल्हन के बिना ही लौट गई. सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार गाना सुनते ही दूल्हा प्रेमिका की याद में खो गया और दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए ही बैठी रही. ये गाना फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' का होता है. जिसे बेहद पंसद किया गया था. ये गाना हर दिल टूटने वाले को अलग एहसास कराता हैं.
सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट गौरव कुमार गोयल (@sarcasmicguy) द्वारा किया गया है. ये पोस्ट देखते ही देखते जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि अभी इसमें सटीक समय पहचान और स्थान का विवरण नहीं दिया गया हैं. अब लोग इस वीडियो पर अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. कई लोगों ने डीजे को धन्यवाद दिया कि उसने शादी से पहले दूल्हे को उसकी सच्ची भावनाओं का एहसास कराया, एक व्यक्ति ने टिप्पणी की कि दो लोगों की ज़िंदगी बर्बाद करने के जोखिम से पहले ही इसे समझ लेना बेहतर था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Indian wedding viral news
Viral: डीजे ने बजाया वो गाना प्यार के दिनों की यादें हो गईं ताजा! दूल्हे को आई एक्स गर्लफ्रेंड की याद, इमोशनल होकर कर दी शादी कैसिंल