बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा की तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. दोनों ने साल 1987 में शादी की थी. इस हिसाब से दोनों की शादी को 38 साल होने जा रहे हैं. लेकिन, तलाक की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया है. गोविंदा ने उस समय शादी की थी जब वो स्टार नहीं बने थे. इन्हीं अफवाहों के बीच गोविंदा की पत्नी ने नया खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो 12साल से अपना जन्मदिन अकेले मना रही हैं.
12 साल से अकेले मना रहीं जन्मदिन
सुनीता आहूजा ने बताया कि वो पिछले 12 सालों से अपना जन्मदिन अकेले ही मना रही हैं. जहां कई लोग इस अवसर को प्रियजनों के साथ मनाना पसंद करते हैं, वहीं वो इस दिन को अकेले बिताना पसंद करती हैं. उन्होंने कहा, "मैंने ये सारे साल अपने बच्चों को दिए और अब जब वे बड़े हो गए हैं, तो मैं अपने लिए जीना चाहती हूं." वह अपना दिन मंदिर या गुरुद्वारे में प्रार्थना करके शुरू करती है और फिर जैसे ही घड़ी में 8 बजते हैं, वह शराब की बोतल खोलती हैं, केक काटती है और अकेले शाम का आनंद लेती हैं. उन्होंने बताया, "जैसे ही 8 बजता है, बोतल खोल के, अकेले केक काट के, दारू पी लेती हूं."
प्यार अंधा होता है
उसी इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि शुरुआत में उनकी और गोविंदा की नहीं बनती थी. सुनीता ने मजाकिया अंदाज में बताया कि कैसे गोविंदा ने एक बार उनसे कहा था कि बॉब कट में वह टॉमबॉय जैसी दिखती हैं, जिसकी वजह से उन्होंने अपने बाल लंबे कर लिए. उन्होंने मजाक में कहा, "उन्होंने मुझे अपने बाल लंबे करने के लिए कहा. फिर, मैंने हर दिन अपने बालों में तेल लगाना शुरू कर दिया और मेरे बाल घुटनों तक बढ़ गए. प्यार अंधा होता है, लेकिन अब मेरी आंखें खुल रही हैं."
इससे पहले एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया था कि वो और गोविंदा साथ नहीं रहते हैं , गोविंदा अक्सर देर रात तक मीटिंग और समारोहों में भाग लेने के कारण अपने बंगले पर ही रहते हैं. उन्होंने बताया, "हमारे पास दो घर हैं, हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है. फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं. उन्हें बात करना बहुत पसंद है, इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करते हैं और उनके साथ बैठकर बातें करते हैं."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

12 साल से अकेले जन्मदिन मना रही हैं गोविंदा की बीवी, सुनीता अहूजा ने किया बड़ा खुलासा