बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा की तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. दोनों ने साल 1987 में शादी की थी. इस हिसाब से दोनों की शादी को 38 साल होने जा रहे हैं. लेकिन, तलाक की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया है. गोविंदा ने उस समय शादी की थी जब वो स्टार नहीं बने थे. इन्हीं अफवाहों के बीच गोविंदा की पत्नी ने नया खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो 12साल से अपना जन्मदिन अकेले मना रही हैं. 

12 साल से अकेले मना रहीं जन्मदिन 
सुनीता आहूजा ने बताया कि वो पिछले 12 सालों से अपना जन्मदिन अकेले ही मना रही हैं. जहां कई लोग इस अवसर को प्रियजनों के साथ मनाना पसंद करते हैं, वहीं वो इस दिन को अकेले बिताना पसंद करती हैं. उन्होंने कहा, "मैंने ये सारे साल अपने बच्चों को दिए और अब जब वे बड़े हो गए हैं, तो मैं अपने लिए जीना चाहती हूं." वह अपना दिन मंदिर या गुरुद्वारे में प्रार्थना करके शुरू करती है और फिर जैसे ही घड़ी में 8 बजते हैं, वह शराब की बोतल खोलती हैं, केक काटती है और अकेले शाम का आनंद लेती हैं.  उन्होंने बताया, "जैसे ही 8 बजता है, बोतल खोल के, अकेले केक काट के, दारू पी लेती हूं."

ये भी पढ़ें-Viral Video: महाकुंभ में 36 साल बाद मिले दो क्लासमेट, पुलिसवाले ने कॉलेज के दिनों को किया याद, महिला ने भी खोली पोल

प्यार अंधा होता है
उसी इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि शुरुआत में उनकी और गोविंदा की नहीं बनती थी. सुनीता ने मजाकिया अंदाज में बताया कि कैसे गोविंदा ने एक बार उनसे कहा था कि बॉब कट में वह टॉमबॉय जैसी दिखती हैं, जिसकी वजह से उन्होंने अपने बाल लंबे कर लिए. उन्होंने मजाक में कहा, "उन्होंने मुझे अपने बाल लंबे करने के लिए कहा. फिर, मैंने हर दिन अपने बालों में तेल लगाना शुरू कर दिया और मेरे बाल घुटनों तक बढ़ गए. प्यार अंधा होता है, लेकिन अब मेरी आंखें खुल रही हैं."

इससे पहले एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया था कि वो और गोविंदा साथ नहीं रहते हैं , गोविंदा अक्सर देर रात तक मीटिंग और समारोहों में भाग लेने के कारण अपने बंगले पर ही रहते हैं. उन्होंने बताया, "हमारे पास दो घर हैं, हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है. फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं. उन्हें बात करना बहुत पसंद है, इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करते हैं और उनके साथ बैठकर बातें करते हैं."

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
govinda wife sunita Ahuja revealed from past 12 years she is celebrating her birthday alone divorce rumours
Short Title
12 साल से अकेले जन्मदिन मना रही हैं गोविंदा की बीवी, सुनीता अहूजा ने किया बड़ा ख
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Govinda Sunita Ahuja divorce rumors
Date updated
Date published
Home Title

12 साल से अकेले जन्मदिन मना रही हैं गोविंदा की बीवी, सुनीता अहूजा ने किया बड़ा खुलासा 
 

Word Count
444
Author Type
Author
SNIPS Summary
हाल ही में गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. इसी दौरान सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो 12 साल से अपना जन्मदिन अकेले मना रही हैं.