अमूमन जब हम दर्जी के पास कपड़े सिलवाने के लिए डालते है तो वह कम से कम 4 से 5 दिन का टाइम तो मांगता ही ही है, लेकिन कई बार ज्यादा काम होने के वजह से वह कपड़े नहीं सिल पाता और एक दो दिन एकस्ट्रा लग जाते हैं. ऐसा ही पाकिस्तान के बड़े शहर कराची में हुआ. कराची से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां पर एक ग्राहक ने दर्जी के नाम कोर्ट में केवल इसलिए वाद दायर कर दिया कि वह समय पर उसके कपड़े सिलकर नहीं दे पाया था. आइए जानते है क्या है पूरा मामला.
टेलर ने की लापरवाही
दरअसल यहां पर एक युवक ने अपने भाई की सगाई में पहनने के लिए कपड़े खरीदे थे जो कि दर्जी के यहां सिलने के लिए डले थे. ये फैंसी पोशाक युवक को सगाई के दिन ही चाहिए थी. दर्जी और युवक के बीच इसको लेकर बात भी हो चुकी थी कि वह सगाई से पहले पोशाक सिलकर दे देगा. लेकिन दर्जी की लापरवाही से उसे यह समय पर नहीं मिल सका. जबकि टेलर ने उसे पोशाक वक्त पर सिलने का वादा किया था और वो लगातार टेलर की दुकान पर जाता रहा, लेकिन उसे मायूसी ही हाथ लगी.
ये भी पढ़ें-कौन थे कैथोलिक चर्च प्रमुख पोप फ्रांसिस, 88 की उम्र में ली आखिरी सांस, अब कौन होगा उत्तराधिकारी
मुकदमा और जुर्माने की मांग
युवक का नाम उजागर न करते हुए द न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि अदालत में बाद दायर करने के साथ-साथ उनसे मुआवजे के तौर पर 1 लाख रुपये भी मांगे हैं. उसमें 50 हजार रुपये जुर्माने और बाकी 50 हजार रुपये काम न पूरा होने से मानसिक प्रताड़ना की एवज में मांगे गए हैं. युवक ने कोर्ट को बताया है कि टेलर ने सही समय पर काम नहीं पूरा किया जिसकी वजह से मुझे भाई की सगाई में दूसरी पोशाक खरीदनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, ग्राहक ने दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच बलूची एंब्रायडरी वर्क के लिए टेल को कपड़े दिए थे और एडवांस पेमेंट भी कर दिया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

फाइल फोटो
सगाई से पहले नहीं सिली पोशाक तो युवक ने कर दिया मुकदमा, टेलर से मांगा इतना मुआवजा