आजकल आपने भी देखा होगा सोशल मीडिया पर सबकुछ वायरल हो जाता है. हर दिन सोशल मीडिया पर लोग कुछ न कुछ अपलोड करते हैं. कुछ लोग खुद ही अपना वीडियो बानकर अपलोड करते हैं तो वहीं, कोई भी चुपके से वीडियो बना लेता है और उसे वायरल कर देता है. आपको भी आए दिन कई रील्स देखने को मिलते होंगे, कुछ रील में लोगों की कला साफ छलकती है, तो वहीं कुछ लोग वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. 

वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में एक आदमी ठेला लेकर सड़क पर उतरा हुआ है. उस ठेले पर उसने नकली दिमाग रखा हुआ है. ठेले पर लगे अलग-अलग बोर्ड पर लिखा है, 'आलू लेलो, कांदा लेलो, दिमाग लेलो. बिंदास खर्चा करो, पैसा नहीं दिमाग.' इसके अलावा भी कई चीजें लिखी हैं जैसे दिमाग लगाओ पैसा बचाओ. वीडियो में आदमी बड़े अनोखे तरीके से नकली दिमाग बेचता हुआ नजर आ रहा है. वो बोलता है, 'आपकी कोई GF जो बहुत खर्चा करती हो तो उसे बचाए और आज ही नया दिमाग अपने घर पर ले जाएं.' इसके अलावा वो बोलता है, 'नया दिमाग ले जाइए और टॉक्सिक रिलेशनशिप से छुटकारा पाइए, टॉक्सिक रिलेशनशिप से 100% छुटकारा.' इस दिमाग बेचने वाले की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @pehlapyar.in

ये भी पढ़ें-देसी छोरे के प्यार में दीवानी हुई गोरी मैम, अमेरिका से शादी करने दौड़ी चली आई इंडिया, देखें Video

लोगों ने किया कमेंट

वायरल हो रहे वीडियो को pehlapyar.in नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बेंगलुरु कमजोर लोगों के लिए नहीं है.' अबतक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हिंदी में मत बोल भाई. दूसरे यूजर ने लिखा- 300 के 2, 500 के 3, मैं 50 ज्यादा क्यों दूं 3 लेकर. वहीं एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
man sells brain on Bangalore roads video goes viral on social media users react
Short Title
टॉक्सिक रिलेशनशिप से 100 प्रतिशत छुटकारा! आ गया मार्केट में ब्रेन सेलर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

टॉक्सिक रिलेशनशिप से 100 प्रतिशत छुटकारा! आ गया मार्केट में ब्रेन सेलर, बेंगलुरु की सड़कों पर देखा गया अनोखा नजारा, Video Viral
 

Word Count
367
Author Type
Author