Viral News: दूल्हा घोड़ी चढ चुका था सभी बाराती नाचते गाते लड़की वाले के दरवाजे पहुंच चुके थे. लेकिन एक ही पल में शादी की खुशियां फीकी पड़ गई. जब दूल्हा 600 बारातियों के साथ शादी के लिए पहुंचा और लड़की वालों से खाने का खर्च उठाने की मांग कर दी. बता दें कि दोनों परिवारों के बीच पहले ही तय हो चुका था कि दोनों पक्ष अपने-अपने मेहमानों का खर्चा उठाएंगे. लेकिन बारात के पहुंचते ही दूल्हा पक्ष ने लड़की वालों के सामने ये नई डिमांड रख दी और शादी टूट गई. इस घटना की पूरी आपीबीती लड़की के भाई ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

लड़की के भाई ने बताई पूरी घटना

जैसे ही लोगों को इसके बारें में पता चला हंगामा मच गया. लड़की के भाई ने इस घटना को Reddit और इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जहां उसने कानूनी सलाह मांगी और पूरी कहानी सुनाई. लड़के वालों की इस अचानक मांग का खर्च लड़की का परिवार नहीं उठा सकता था. उन्होंने दूल्हे के परिवार को यह बात कुछ दिन पहले ही बता दी थी. हालांकि, दूल्हे के परिवार ने इस मांग को बढ़ाया और कहा कि अगर लड़की के परिवार ने खाने का खर्च नहीं उठाया तो शादी रद्द कर दी जाएगी. 

 

अंत में दूल्हे को किया फोन कॉल

लड़की के भाई का कहना है कि 'हम गरीब नहीं है लेकिन उनकी शान में लाखों रुपये खर्च करके हम कर्ज में नहीं डूबना चाहते और यहीं वजह है कि ये शादी टूट गई. लड़की के भाई ने यह भी बताया कि दूल्हे के परिवार की स्थिति कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी, फिर भी उन्होंने इस तरह की मांग करने की हिम्मत जुटाई कैसे यह समझ नहीं आया. अंत में, दूल्हे ने एक फोन कॉल पर शादी को रद्द कर दिया. उस कॉल का रिकॉर्डिंग लड़की के परिवार के पास था, जिसमें दूल्हे ने कहा था, “हमारे पास 600 लोगों के खाने का खर्च उठाने के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए हम शादी रद्द कर रहे हैं."

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Marriage Cancelled groom calls off wedding after bride family refuses to cover food expense for 600 guests
Short Title
Viral News: बस इतनी सी बात कर टूट गई शादी, 600 बाराती बिना दुल्हन के लौटे, लड़की
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral News
Caption

Viral News

Date updated
Date published
Home Title

Viral News: बस इतनी सी बात कर टूट गई शादी, 600 बाराती बिना दुल्हन के लौटे, लड़की वालों ने दूल्हे के पहुंचते ही की ये हरकत

Word Count
363
Author Type
Author