पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों का जान चली गई. आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया और धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी. इस हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद सीमा हैदर को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है. लोगों को ये जानने में काफी दिलचस्पी है कि क्या सीमा हैदर को भी पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा? इसी बीच सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गुलाम हैदर ने वीडियो में कही ये बात
सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उसने कहा - मैं तो आज भी बस यही कहना चाहता हूं कि "सीमा को पाकिस्तान वापस भेजा जाए." वीडियो में गुलाम हैदर ने कहा कि वो बीते दो सालों से अपने बच्चों से मिलने को तरस रहा है और भारत सरकार से मांग कर रहा है कि उसके बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए.
गुलाम हैदर ने अपने वीडियो में सख्त तेवर अपनाते हुए सीमा हैदर के वकील एपी सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जो उसका मुंह बोला भाई बनता है, एपी सिंह, उसे शर्म आनी चाहिए. इंसानियत तो जैसे उसके अंदर बची ही नहीं है." उसने ये भी कहा कि अगर कभी सीमा या एपी सिंह सामने आ गए तो वो उन्हें चप्पल से पीटेगा.
क्या सीमा जाएगी पाकिस्तान
सरकार ने 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया है. हालांकि सीमा हैदर का केस थोड़ा अलग है. क्योंकि, सीमा ने भारत में एक भारतीय नागरिक से शादी की है और उनकी एक बच्ची भी है. ऐसे मामलों में किसी भी कार्रवाई का आधार सिर्फ सरकारी आदेश नहीं, बल्कि अदालत की राय और राज्य सरकार की रिपोर्ट भी होगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

पाकिस्तानियों को भारत से जाने का जारी हुआ फरमान, तो सामने आया सीमा हैदर के पति का नया Video- 'मिली तो चप्पल से पीटूंगा'