डीएनए हिंदी: राजस्थान के मारवाड़ इलाके के पाली जिले में जाम समाज पांच खेड़ा की बैठक में कुछ खास नियम तय किए गए. ये नियम शादी समारोह में सामाजिक  समानता को बनाए रखने के लिए तय किए गए. कालापीपल की ढाणी में आयोजित हुई इस बैठक में तय किया गया कि अब से शादी में फिजूलखर्ची नहीं होगी. इससे बचने के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं. इन नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है. 

इन नियमों में से दो ऐसे हैं जो सभी का ध्यान खींच रहे हैं. एक यह कि दूल्हा घोड़ी पर नहीं चढ़ेगा और डीजे पर भी बैन रहेगा. इसके साथ ही शादी में शराब समेत किसी भी तरह के नशीले पदार्थ नहीं परोसे जाएंगे. मायरा व दूसरे कार्यक्रमों के लिए भी नियम तय किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: अब ज्योतिषी के सहारे मैच जीतेगी फुटबॉल टीम! AIFF ने 16 लाख रुपये का किया कॉन्ट्रैक्ट

19 जून को हुई इस बैठक में तय हुआ कि विवाह समारोह में डीजे पर पूरी तरह से बैन है. शादी के दौरान दूल्हा दाढ़ी नहीं रखेगा. समारोह के दौरान सीमित लेन-देन होगा. इसके अलावा किसी की मृत्यु होने पर की जाने वाली पहरावनी और ओढ़ावनी की रस्म भी नाम मात्र की होगी. इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

दूल्हे के घोड़ी चढ़ने को लेकर क्यों सख्त हैं गांव वाले ?

गांववालों का मानना है कि कई बार गांव में एक साथ 4-5 शादियां होती हैं. ऐसे में सभी परिवारवाले घोड़ी और डीजे का इंतजाम नहीं कर पाते. इसके चलते कुछ लोग गाड़ी तो वहीं कुछ लोग पैदल ही लड़कीवालों के घर पहुंचते हैं. यह कई बार सम्मान की बात हो जाती है. किसी को दूसरे पर उंगली उठाने का मौका न मिले और विवाद न हो इसके चलते यह फैसला लिया गया.

यह भी पढ़ें: Ayodhya: राम की पैड़ी में पति-पत्नी ने किया किस, नाराज लोगों ने कर दी पिटाई

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Rajasthan groom will not come on mare and DJ will banned in weddings
Short Title
Rajasthan: घोड़ी नहीं चढ़ेगा दूल्हा और शादी में डीजे पर भी होगा बैन !
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Symbolic image
Date updated
Date published
Home Title

Rajasthan: घोड़ी नहीं चढ़ेगा दूल्हा और शादी में डीजे पर भी होगा बैन, गांव में क्यों बने ऐसे नियम ?