पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से पूरे देश में ताबड़तोड़ एक्शन का दौर जारी है. केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर बैन लगा दिया है जबकि भारत में रह रहे पाकिस्तानी लोगों की तत्काल पहचान कर उन्हें निकालने का निर्देश राज्यों को दिया गया है. इस बीच पाकिस्तान से भागकर भारत आईं सीमा हैदर (Seema Haider) ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है. सीमा ने कुछ महीने पहले ही बेटी को जन्म दिया है. एक वीडियो में सीमा ने कहा कि वह पाकिस्तान की बेटी जरूर थीं, लेकिन अब भारत की बहू हैं. यहां वह अपने पूरे परिवार के साथ रह रही हैं और उन्हें देश से न निकाला जाए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पीएम मोदी से सीमा हैदर ने लगाई गुहार 

सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम पर अपना यह वीडियो शेयर किया है. यहां वह साड़ी और सिंदूर में नजर आ रही हैं और बगल में सचिन भी बैठे हैं. पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हूं. पाकिस्तान की बेटी जरूर हूं, लेकिन अब भारत की बहू हूं. बता दें कि सचिन से शादी करने के बाद सीमा ने दावा किया था कि वह अब पूरी तरह से भारतीय हो गई हैं और हिंदू धर्म को अपना चुकी हैं. सीमा अक्सर ही अपने यूट्यूब और सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदू तीज त्योहार मनाने के वीडियो शेयर करती रहती हैं.


यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में बड़ी लीड? टूरिस्ट्स से धर्म पूछने वाला खच्चर ऑपरेटर गिरफ्तार


इस वीडियो पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ यूजर्स ने कमेंट में कहा कि उन्हें पाकिस्तान नहीं भेजना चाहिए, क्योंकि अब सचिन की पत्नी और उसकी बेटी की मां हैं. दूसरी ओर कुछ यूजर्स सीमा और सचिन को खरी खोटी सुनाते भी नजर आ रहे हैं और उन्हें अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: 'इसकी कोई माफी नहीं', पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश, कैंडिल मार्च में शामिल हुए राहुल गांधी और ओवैसी  


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
seema haider video viral after pahalgam terror attack i do not want to go back to pakistan appeal to pm modi cm yogi
Short Title
Seema Haider ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार, 'पाकिस्तान की बेटी हूं, ले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Seema Haider
Caption

सीमा हैदर ने की पीएम मोदी से अपील

Date updated
Date published
Home Title

Seema Haider ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार, 'पाकिस्तान की बेटी हूं, लेकिन भारत की बहू को...'
 

Word Count
383
Author Type
Author