Sher Ka Video: आज के दिनों में सोशल मीडिया पर एक चलता फिरता मनोरंजन का साधन बन चुका है. आए दिन कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जो बहुत मजेदार होते है. हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है.  इसमें एक शेर घास के मैदान में दिखाई दे रहा है. वो अपनी थकान दूर करने के लिए पेड़ के नीचे आराम करने बैठता है और सोने ही वाला होता है कि पेड़ से एक हिरण का शव नीचे गिरता है. शेर उसे देखकर हैरान रह जाता है. 

पेड़ से गिरा शेर का लंच
काफी देर तक देखने के बाद फिर शेर उसे खाने का फैसला करता है. यह दृश्य एकदम हैरान कर देने वाला है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि इस हिरण को किसी तेंदुए ने मारकर पेड़ पर छिपा रखा होगा. लेकिन जैसे ही शेर के सामने हिरण गिरा तो मानों बिना मेहनत के शेर को शिकार मिल गया. इस वीडियो को देखकर लगता है कि वह कहावत सच है कि जब भी भगवान देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता हैं. 
जैसे ही शेर ने हिरण को देखा, वह यह सोचता हुआ उसके पास पहुंचा, जैसे उसे यकीन नहीं हो रहा हो कि यह सच है.

 

यह भी पढ़ें - Meerut Murder Case: साहिल ने बताया कैसे तैयार हुआ कत्ल का फुल प्रूफ प्लान, ड्रम में लाश पर पौधा लगाना चाहती थी मुस्कान

लोग जमकर कर रहे कमेंट्स 
शेर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. शेर के जीवन का ये सबसे लकी दिन होता है. लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ ने कहा कि शेर ने शायद भगवान को धन्यवाद दिया होगा, जबकि कुछ ने इस घटना को एक प्रैंक जैसा महसूस किया. इसे viral_ka_tadka नाम के एकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
sher ka video wild animal video google trends lion suddenly gets lottery under the tree
Short Title
Sher Ka Video: सोने ही जा रहा था शेर कि पेड़ से गिरी ऐसी चीज, चौंक गए राजासाहब!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sher Ka Video
Caption

Sher Ka Video

Date updated
Date published
Home Title

Sher Ka Video: सोने ही जा रहा था शेर कि पेड़ से गिरी ऐसी चीज, चौंक गए राजासाहब! लग गई लॉटरी, देखें Video

Word Count
355
Author Type
Author