वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और तेलंगाना युवा विकास, पर्यटन एवं संस्कृति सचिव स्मिता सभरवाल(IAS Smita Sabharwal) हमेशा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है. हाल ही में उन्होंने एक दिलचस्प ट्वीट किया है जो बहुत वायरल हो रहा हैं. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि उन्हें कुछ दिनों के लिए सही नौकरी मिल गई है. बता दें कि वह हमेशा कोई न कोई विषय और अपनी वर्क लाइफ को नेटिजन्स के साथ कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं.
मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगता का ग्रैंड फिनाले
दरअसल इस बार मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता की मेजबानी तेलंगाना कर रहा है. इसका ग्रैंड फिनाले 31 मई, 2025 को हैदराबाद के हाइटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित होना हैं. इससे पहले चौमोहल्ला पैलेस में मिस वर्ल्ड 2025 के लिए स्वागत रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन से पहले कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा चुकी हैं. IAS Smita Sabharwal ने इस समीक्षा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस कार्यक्रम के भव्य उद्घाटन सामारोह में बस तीस दिन ही बचे हुए हैं.
Some days I think I have the best job!
— Smita Sabharwal (@SmitaSabharwal) April 9, 2025
At the #Chowmohalla Palace, #Hyderabad. Prepping my team for the welcome gala dinner to be hosted for #MissWorld2025 event.
With just 30 days to go for the grand Opening Ceremony.. all hands on deck. pic.twitter.com/xJYPJ6dTMj
यह भी पढ़े- UPI फिर हुआ डाउन, GPay, PhonePe, Paytm यूजर परेशान, नहीं कर पा रहे पेमेंट
कार्यक्रम को सफल बनाने की पूरी कोशिश
उन्होंने कहा कि हमारी टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर तरीके से तैयार हैं. दरअसल तेलंगाना पर्यटन विभाग के तत्वावधान में 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 7 से 31 मई तक हैदराबाद में आयोजित होनी हैं. मिस वर्ल्ड टॉप मॉडल और फैशन फिनाले 24 मई को हिटेक्स में आयोजित किया जाएगा. ग्रैंड फिनाले 31 मई को हिटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में लगभग 140 देशों के प्रतियोगी भाग लेने वाले हैं. फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 की विजेता नंदिनी गुप्ता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. कार्यक्रम का मकसद तेलंगाना की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन और बुनियादी ढांचे को वैश्विक दर्शकों के सामने प्रदर्शित करना है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Miss World 2025
'अब मुझे लगता है कि कुछ दिनों के लिए सही नौकरी मिल गई', IAS स्मिता सभरवाल ने क्यों किया ये अनोखा ट्वीट