अत्यधिक मोटापा भी जानलेवा साबित हो सकता है. तुर्की के मशहूर इंफ्लुएंसर एफेकान कुल्टूर (Efecan Kultur) की मोटापे की वजह से मौत हो गई. कुल्टूर खाना खाते हुए टिकटॉक पर अक्सर वीडियो शेयर करते थे. अधिक खाना खाने की वजह से उनका आकार बहुत बढ़ गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती 7 मार्च को बेपरवाह होकर खाने से उनका पेट फट गया और मौत हो गई.
तुर्की के रहने वाले एफेकान कुल्टूर 'मुकबांग' स्ट्रीमर के नाम से मशहूर थे. मकुबांग एक ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट है. जिसपर बात करते हुए कंटेट क्रिएटर ब्यूअर्स अलग-अलग मात्रा में खाना खाते हैं. लंबे समय से मोटापे की वजह से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. दिसंबर 2024 में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एफेकान कुल्टूर ने आखिरी बार 15 अक्टूबर, 2024 को यूट्यूब पर अपना मुकबांग वीडियो पोस्ट किया था. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, इंफ्लुएंसर एफेकान कुल्टूर ने बताया कि वह खाने में नमक कम कर रहे हैं.
खड़े होने और सांस लेने में होने लगी थी दिक्कत
कुल्टूर का वजन इतना बढ़ गया था कि उन्हें खड़े होने और बैठने में भी परेशानी होने लगी थी. सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंफ्लुएंसर की मौत पेट फटने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि कुल्टूर के पेट में बहुत सारा खाना भरा हुआ था, जो लंबे समय से पचा नहीं था. ऊपर से कुल्टूर लगातार खाना खाते जा रहा था, जिससे पेट बर्दाश्त नहीं कर सका और फट गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

TikTok star Efecan Kultur
मोटापे से 24 साल के इंफ्लुएंसर की मौत, ज्यादा खाना खाने से फटा पेट, YouTube पर शेयर किया था आखिरी वीडियो