उत्तर प्रदेश के मुजफ्परनजर में बाइक चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक चोर ने चंद सेकंडों में रॉयल एनफील्ड बाइक (बुलेट) का लॉक तोड़कर उसे लेकर फरार हो गया. चोर ने एक नुकीले लोहे के उपकरण से पहले बाइक का लॉक तोड़ा, फिर बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया. बाइक चोरी करते हुए उसकी गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो गईं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर सिर पर कैप और चेहरे पर मास्क पहने हुए है. घटना मुजफ्परनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के स्वरूप स्क्वायर की है.
चोरी का वीडियो वायरल
बुलेट चोरी होने के बाद मालिक ने थाना सिविल लाइन में तहरीर दी है. पीड़ित ने कहा कि मेरी मेहनत की कमाई को पलभर में चोर ले गए. मालिक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है. फुटेज में देख जा सकता है कि घर के बाहर कई गाड़ियां खड़ी हैं, लेकिन चोर बुलेट के पास आता है और किसी चीज से लॉक को 7 सेकेंड में तोड़ देता है. इसके बाद वो बाइक लेकर चला जाता है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
The thief came, inserted a sharp iron nail-like object in the lock, broke the lock, sat down and fled with the Bullet motorcycle. All this happened in just 15 seconds, Muzaffarnagar UP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 7, 2025
pic.twitter.com/LxFbY0WlII
मुजफ्फरनगर में वाहन चोरी की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं. आए दिन ऐसे ही चोरी के मामले आते रहते हैं. लेकिन चोरों की यह बेखौफी लोगों के लिए नया सिरदर्द बन गई है. खास तौर पर बाइक चोरों ने शहर को अपना निशाना बना रखा है. स्वरूप स्क्वयार जैसे व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े हुई इस चोरी से साफ है कि चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP News: चोरों ने महज 7 सेकेंड में तोड़ा Royal Enfield का लॉक, चोरी का Viral Video देख दंग रह गए लोग