Woman drowns in Bhagirathi river: उत्तराखंड के उत्तराकाशी में घूमने आई महिला को नहीं मालूम था कि ये उसका अंतिम दिन होगा. महिला मणिकार्णिका घाट पर गई और फिर वापस नहीं आई. भागीरथी नदी में फोटो खिंचाने के लिए खड़ी हुई महिला पानी की धारा के साथ बह गई. महिला की 11 साल की बेटी जो फोटो खींच रही थी वो केवल मम्मी-मम्मी करती रह गई. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
उत्तरकाशी घूमने आई थी महिला
अपने परिवार के साथ नेपाल से उत्तरकाशी घूमने आई महिला भागीरथी नदी में फोटो खिंचाने उतरी थी. महिला नदी में उतरी ही थी कि जैसे ही फोटो खिंचाने के लिए पोज दिया तो उसका पैर नीचे फिसला और पानी की धारा के साथ महिला बह गई. पानी का बहाव बहुत तेज था कि डूबती महिला के केवल हाथ ही दिखाई दिए. महिला की छोटी बच्ची घटनास्थल मणिकार्णिका घाट पर अपनी मां का फोटो खींच रही थी. घटना के समय महिला की बच्ची सिर्फ मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही और महिला पानी में डूब गई.
यहां देखें वायरल वीडियो
उत्तरकाशी: महिला ने रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी। बेटी मम्मी मम्मी चिल्लाती रही। नेपाली मूल की महिला उत्तरकाशी घूमने आई थी। एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं #bhagirathi #uttarkashi #sinkingwomen#Reels pic.twitter.com/Zu1TT1VLQr
— rakesh bhatt (@rakeshbhat20017) April 16, 2025
यह भी पढ़ें - हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल जिले में कई जगहों के नाम धामी सरकार ने बदले, औरंगजेबपुर होगा शिवाजीनगर, देखें लिस्ट
नहीं मिली महिला की बॉडी
घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया. एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया. हालांकि, रेस्क्यू टीम द्वारा काफी ढूंढ़ने के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया है. घटना के सामने आने के बाद प्रशासन की ओर चेतावनी जारी कर दी गई है कि पर्यटक और स्थानीय नागरिक नदी किनारे या जोखिम भरे क्षेत्रों में सतर्क रहें. उत्तरकाशी प्रशासन और स्थानीय पुलिस महिला की सुरक्षित बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

उत्तराखंड: भागीरथी नदी में फोटो खिंचाने उतरी थी महिला, पैर फिसला और समा गई पानी में, 11 साल की बेटी चीखती रही-'मम्मी-मम्मी'