डीएनए हिंदी: कॉलेज के दिनों की यादें तो सबसे खूबसूरत होती हैं. ऐसा ही एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कॉलेज स्टूडेंट्स शानदार डांस करते दिख रहे हैं. सिंगर सचेत और परंपरा के सुपरहिट गाने मलंग सजना पर साड़ी और कुर्ता-पाजामा में बेहतरीन डांस मूव्स स्टूडेंट्स ने दिखाया है. ट्रेडिशनल आउटफिट में भी ये युवा कंफर्टेबल अंदाज में डांस कर रहे हैं और कपल के बीच केमिस्ट्री भी काफी अच्छी है. ऐसा लग रहा है कि उनका यह डांस वहां मौजूद दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहा है क्योंकि बैकग्राउंड से लगातार आवाजें आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अलग-अलग हैंडल से शेयर करने के बाद इसके लाखों में व्यूज हैं.
युवाओं की एनर्जी देखने लायक
वायरल वीडियो देखकर लग रहा है कि यह शायद किसी कॉलेज फेस्ट या कार्यक्रम का वीडियो है. सभी स्टूडेंट्स ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं और डांस करते दिख रहे हैं. साड़ी में भी गर्ल्स ने काफी ग्रेसफुली अपने स्टेप पूरे किए. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और लोग डांस के साथ सभी पेयर्स के बीच में तालमेल और कोरियोग्राफी की भी तारीफ कर रहे हैं. अब तक यह नहीं पता चल सका है कि यह डांस वीडियो किस कॉलेज का है.
यह भी पढें: 16 की दुल्हन, 52 साल का दूल्हा, कर्ज चुकाने के लिए बेटी की जिंदगी से खिलवाड़
इस डांस की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि कॉलेज के मस्ती और बेफिक्री के दिनों को इससे खूबसूरत अंदाज में नहीं कहा जा सकता है. सभी पार्टिसिपेंट भी अपने डांस को काफी एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो पहली बार सोशल मीडिया पर 17 अगस्त को पोस्ट किया गया था लेकिन तब से अब तक इसे अलग-अलग हैंडल से शेयर किया जा रहा है. डांस के दौरान सिंक्रेनाइजेशन के साथ सबके चेहरे पर खुशी भी झलक रही है.
यह भी पढ़ें: बाइक पर लड़की ने किया था तमंचे पर डिस्को, Viral Video देखकर पुलिस ने दबोचा तो बोली 'मेरा बर्थडे था'
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया यूजर्स को यह डांस वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मेरे कॉलेज में ये सब नहीं होता था, काश मैं भी ऐसे किसी कॉलेज में पढ़ा होता. दूसरी ओर एक और यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखकर मुझे कॉलेज के पुराने दिन याद आ गए हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि भले ही यह बेस्ट डांसर न हों लेकिन जितनी खुशी और मस्ती से डांस कर रहे हैं वह देखना बहुत रोमांचक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Malang Sajna Viral Video
मलंग सजना पर कॉलेज स्टूडेंट्स ने किया जोरदार डांस, वीडियो देख याद आ जएंगे पुराने दिन