दुनिया के देशों ने जैसे-जैसे विकास किया, उसके हिसाब से अपने यहां कुछ नियम भी बनाए. ये नियम भले ही उस देश की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठीक हों, लेकिन भारत के हिसाब से बड़े अजीब हैं. कहते हैं खाने-पीने और पहने-ओढ़ने पर हर किसी इंसान की आजादी होती. लेकिन एक देश ऐसा है, जहां अंडरगार्मेंट्स पहनने को लेकर अजीबोगरीब कानून है. इस देश में अंडरवियर नहीं पहने पर कानूनी सजा दी जाती है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं थाईलैंड की. इस देश में बगैर अंडरवियर पहने घर से बाहर जाना गैरकानूनी है. Thailand में अगर कोई पुरुष या महिला बिना अंडरवियर पहने पब्लिक प्लेस में घूमते मिल गए तो उसे जेल की सजा हो सकती है. हालांकि, थाईलैंड में यह नियम काफी समय पहले बना दिया गया था, लेकिन अभी किसी को भी इस मामले में जेल नहीं भेजा गया है.
किस धारा के तहत दी जाती सजा?
बताया जाता है कि अन्य देशों से जाने वाले टूरिस्ट लोग अंडरवियर पहने बगैर ही शॉर्ट में बाहर निकल जाते थे. इसको लेकर काफी ऑब्जेक्शन हो रहा था. थाई लोग साफ-सफाई का भी बहुत ध्यान रखते हैं. शायद इसी वजह से वहां की सरकार को ऐसा नियम बनाना पड़ा. थाईलैंड के नियम के अनुसार, अंडरवियर नहीं पहनने पर थाई दंड संहिता की धारा 388 के तहत सजा दी जाती है.
Thailand में और किस-किस चीज पर रोक
- माइक्रोफोन टेस्ट के दौरान थाई भाषा में 'Hello' कहना होगा. अन्य भाषा में बोलने पर एक महीने जेल की सजा है. यह कानून साल 1950 में बनाया गया था.
- थाईलैंड में किसी अन्य देश का झंडा फहराने पर रोक है. इस नियम का उल्लंघन करने वाले को जेल में भेजने का प्रावधान है. यहां साल 1979 में फ्लैग एक्ट लागू किया गया था.
- थाईलैंड में रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक खाने-पीने की चीजों पर ब्रिकी पर रोक है. यह कानून साल 1972 में बनाया गया था. पहले यहां रातभर स्ट्रीट फूड और होटलें खुलती थीं.
- थाईलैंड में अगर किसी के यहां कोई विदेशी मेहमान आया है तो 24 घंटे के अंदर इसकी जानकारी उसे स्थानीय इमिग्रेशन ऑफिसर को देनी होगी. ऐसा नहीं करने पर 20,000 बाथ (थाई मुद्रा) का जुर्माना लगाया जा सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Undergarments Related Rules in Thailand (Representative picture)
बिना अंडरवियर पहने घर से निकले तो होगी जेल... जानिए इस देश में 5 अजीबोगरीब नियम