Mukesh Ambani Servant Salaries: मुकेश अंबानी भारत ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक हैं, जो मुंबई में 27 मंजिला घर एंटीलिया (Antilia) में रहते हैं. इतना बड़ा घर है तो उसमें नौकरों की फौज भी होगी, चलिए सैलरी के बारे में बताते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
Reliance Group के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शामिल हैं. उनकी संपत्ति करीब 130 अरब डॉलर आंकी जाती है. मुकेश अंबानी और उनका परिवार मुंबई में रहता है, जहां वे भारत के सबसे अमेजिंग और महंगे घरों में से एक एंटीलिया (Antilia) में रहते हैं. यह 27 मंजिल बिल्डिंग आइकॉनिक मानी जाती है, जिसमें कई मंजिला कार पार्किंग, पर्सनल ब्यूटी पार्लर, स्पा से लेकर हैलीपैड तक की सुविधा मौजूद है.
Image
Caption
एंटीलिया जैसी आलीशान बिल्डिंग को संभालने के लिए नौकरों की फौज की जरूरत होती है. मुकेश अंबानी ने भी 500 से ज्यादा नौकरों को काम पर रखा हुआ है, जिनमें ड्राइवर, शैफ, सिक्योरिटी, बटलर, हाउसकीपिंग, पर्सनल अटेंडेंट, पर्सनल ब्यूटीशियन, पर्सनल डाइटीशियन, जिम ट्रेनर, माली आदि शामिल हैं.
Image
Caption
देश ही नहीं एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के नौकरों को कितनी सैलरी मिलती होगी? यदि आपसे ये पूछा जाए तो आप सोच में पड़ जाएंगे. जब आपको इन नौकरी की मंथली सैलरी से लेकर अन्य सुविधाओं तक के बारे में जानकारी मिलेगी तो आप कॉरपोरेट कंपनियों के आला अफसरों को भी उनसे पीछे मानने लगेंगे. हो सकता है आप ये पूछ लें कि अंबानी हाउस में नौकर की जगह खाली है या नहीं.
Image
Caption
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी के एंटीलिया में काम करने वाले नौकरों की मंथली सैलरी 1.50 लाख रुपए से 2 लाख रुपये के बीच है. इसमें सैलरी नौकर के कामकाज के प्रोफाइल के हिसाब से तय होती है. इतना ही नहीं इन नौकरों का काम करने के लिए भी दुनिया के सबसे एडवांस उपकरण दिए जाते हैं.
Image
Caption
मुकेश अंबानी अपने नौकरों को लाखों रुपये की मंथली सैलरी ही नहीं देते हैं बल्कि उन्हें एक कॉर्पोरेट कर्मचारी की तरह ही ट्रीट किया जाता है. अंबानी अपने नौकरों को भी कॉर्पोरेट कर्मचारियों की तरह मेडिकल इंश्योरेंस आदि जैसे कई अन्य फायदे भी देते हैं.
Image
Caption
मुकेश अंबानी के घर में यदि आप यह सोच रहे हैं कि नौकर के तौर पर काम करने की इजाजत पाना आसान है तो भूल जाइए. भले ही नाम नौकर का हो, लेकिन देश के सबसे अमीर आदमी के घर के अंदर नौकरी करने के लिए किसी भी शख्स को कॉर्पोरेट कंपनी में नौकरी पाने जैसा ही इंटरव्यू फेस करना पड़ता है. आप जिस काम से जुड़े नौकर बनने जा रहे हैं, उससे जुड़ी कोई डिग्री या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए. उदाहरण के तौर पर आपको शैफ बनना है तो आपके पास फूड मेकिंग से जुड़ी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इसके बाद कॉर्पोरेट लेवल का एग्जाम होता है और उसमें पास होने पर एक कठिन इंटरव्यू प्रोसेस पूरा करना पड़ता है. इसके बाद आपके पूरे बैकग्राउंड का पुलिस के अलावा निजी जासूसों से भी वेरीफिकेशन कराया जाता है. यह पूरी प्रोसेस निजी एजेंसियां करती हैं, जिन्हें अंबानी परिवार की तरफ से नौकरों को हैंडल करने की जिम्मेदारी दी गई है. ये एजेंसियां इस पूरी प्रोसेस में पार होने वाले को ही एंटीलिया में नौकरी के लिए भेजती हैं.
Image
Caption
एंटीलिया में मुकेश अंबानी के अलावा उनकी पत्नी नीता अंबानी, दोनों बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी, आकाश की पत्नी श्लोका अंबानी और अनंत की पत्नी राधिका मर्चेंट अंबानी रहती हैं. इनके अलावा मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी वहीं रहती हैं. कई बार मुकेश की बहनें नीनाबेन और दीप्तिबेन, नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल और बहन ममता दलाल भी एंटीलिया में रहने के लिए आ जाती हैं.
Short Title
देश के सबसे अमीर आदमी हैं Mukesh Ambani, नौकरों को देते हैं कॉरपोरेट के अफसरों ज