Who is Chanchal Mata: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) संपन्न हुआ था. इस महाकुंभ के बाद लोगों में सनातन के प्रति आस्था की जो लहर उमड़ी है, उसमें रहस्यमयी अघोरी साधुओं के बारे में जानने की जिज्ञासा हर कोई दिखा रहा है. इनमें ही एक अघोरी साध्वी ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिनकी खूबसूरती को देखकर पहली बार में आप किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से उनकी तुलना करने लगेंगे. यह साध्वी महाकुंभ के दौरान भी अपने चमत्कारों के कारण बेहद चर्चा में रही थीं और अब भी उनके बारे में लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं. ये अघोरी साध्वी हैं चंचल माता (Chanchal Mata Aghori), जिन्हें लोग साध्वी चंचल नाथ (Sadhvi Chanchal Nath) के नाम से भी जानते हैं. चलिए हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
साध्वी चंचल नाथ का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था, जिसे अघोरी साधुओं की सबसे बड़ी कर्मभूमि माना जाता है. चंचल माता ने महज 13 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था और संन्यास की राह पर निकल गई थीं.
Image
Caption
साध्वी चंचल माता मिलने वाला हर शख्स पहली बार में ही उनके चमत्कारी व्यक्तित्व से प्रभावित हो जाता है. एक इंटरव्यू में उनसे उम्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अघोरियों की उम्र नहीं पूछी जाती, क्योंकि वे उम्र के बंधन से परे होते हैं. हालांकि उनको देखकर वे महज 30-35 साल की ही लगती हैं.
Image
Caption
साध्वी चंचल माता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाथ संप्रदाय की साध्वी बताई जाती हैं, जिसे अपने कठोर नियम-कायदों के लिए जाना जाता है.
Image
Caption
अघोरी जीवन जीने वाली साध्वी चंचल माता हरियाणा के करनाल स्थित महाकाली के एक मंदिर रहती हैं. यहां वे मां काली की पूजा करती हैं और तप करती हैं. करनाल में उनके डेरे पर उनके श्रद्धालुओं की कतार लगी रहती है, जिसमें कई प्रदेशों से आने वाले लोग होते हैं.
Image
Caption
साध्वी चंचल माता अघोरी साधुओं की तरह ही सिर पर लंबी जटाएं रखती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जटाएं खोलकर दिखाई थीं, जो करीब 7 फुट लंबी थीं. चंचल माता अधिकतर समय काले लंबे चोगे में ही रहती हैं और जय श्रीराम कहकर किसी के अभिवादन का जवाब देती है.
Image
Caption
अघोरी चंचल माता के पास कई चमत्कारी शक्तियां मानी जाती हैं. महाकुंभ के दौरान उनके संपर्क में आए लोगों का दावा है कि अघोरी साध्वी खाली हाथों से ही हवनकुंड सुलगा देती हैं. इसके लिए वे किसी माचिस या लाइटर का नहीं बल्कि मंत्रों का इस्तेमाल करती हैं. इतना ही नहीं वे रखे हुए नींबू को अपनी शक्ति से हवा में उछाल देती हैं और हवा में नींबू प्रकट कर देती हैं.
Short Title
कौन हैं Chanchal Mata, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी खूबसूरत है ये अघोरी साध्वी, खाली हा