Ahmedabad Fire Video: गुजरात के अहमदाबाद शहर के एक पॉश इलाके में आग लगने की बड़ी घटना हुई है. एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में एक फ्लैट के अंदर शुक्रवार शाम को अचानक भीषण आग लग गई, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई. खोखरा सर्किल इलाके की बिल्डिंग में छठी मंजिर पर लगी आग गैलरी तक फैल जाने के कारण विभिन्न फ्लैटों में फंसे लोगों को बाहर निकलने के लिए अपनी बॉलकनी में लटककर दूसरे फ्लोर तक पहुंचना पड़ा. इस दौरान बच्चों को भी बॉलकनी से नीचे लटका दिया गया. लोगों के इस तरह बाहर निकलने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिन्हें देखकर आपकी एक बार चीख निकल सकती है. 

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर इस घटना के बहुत सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दिख रहा है कि जिस फ्लोर पर आग लगी है, उसकी गैलरी की ओपन विंडो में दो महिलाएं खड़ी हैं. ये महिलाओं सीढ़ियों की तरफ आग लगी होने के कारण वहां फंसी हुई हैं. दोनों के साथ दो छोटी बच्चियां भी हैं. महिलाओं बच्चियों को बाहर नीचे की तरफ लटका देती हैं. निचले फ्लोर की ओपन विंडो में खड़े युवक एक-एक करके दोनों बच्चियों को सुरक्षित पकड़ लेते हैं. इसके बाद एक महिला भी नीचे उतरने की कोशिश कर रही है, जिसके पैर निचली विंडो की दीवार तक नहीं पहुंच पाते हैं. नीचे खड़ा युवक उसका पैर पकड़ता है. तभी महिला का हाथ ऊपर से छूट जाता है और वो नीचे गिरने के लिए पलट जाती है. यह देखकर नीचे खड़े लोगों की चीख निकल जाती है. हालांकि निचली विंडो में खड़े युवक ने उसके पैर मजबूती से पकड़े हुए थे, जिससे वह महिला को नीचे गिरकर मौत का शिकार होने से बचा लेता है और वापस ऊपर खींच लेता है. इसी तरह सोशल मीडिया पर आए दूसरे वीडियोज में फ्लैट्स की बॉलकनी से भी लोग बाहर लटककर नीचे उतरते हुए दिख रहे हैं.

फायर ब्रिगेड ने बचाई 20 लोगों की जान
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. मौके पर आग बुझाने और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां बुलानी पड़ी हैं. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान 20 लोगों की जान बचाई गई है. लोग वायरल वीडियोज में फायर ब्रिगेड द्वारा नीचे लगाए गए जाल पर कूदकर जान बचाते हुए दिख रहे हैं.

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग?
बिल्डिंग की छठी मंजिल पर फ्लैट में आग किस कारण लगी है, इस बात की जांच की जा रही है. हालांकि अहमदाबाद पुलिस और फायर ब्रिगेड के एक्सपर्ट्स ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना है, लेकिन सही बात जांच के बाद ही सामने आएगी. पुलिस के मुताबिक, फ्लैट में लगी आग अचानक फैलती चली गई, जिसने पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया था. बेहद तेजी से फैलने के कारण लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका. हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है और अब हालात कंट्रोल में हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Ahmedabad Fire Updates massive fire at khokhar circle in ahmedabad horrifying video goes viral on social media Ahmedabad Fire video viral video watch Shocking Video
Short Title
अहमदाबाद में आग लगने पर फ्लैट की बॉलकनी से लटकाई बच्ची, लोगों की निकली चीख, देखे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ahmedabad Fire
Date updated
Date published
Home Title

अहमदाबाद में आग लगने पर फ्लैट की बॉलकनी से लटकाई बच्ची, लोगों की निकली चीख, देखें Shocking Video

Word Count
599
Author Type
Author