Viral Video: दिल्ली मेट्रो का आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी रील प्रेमी उसमें डांस करते दिखाई देते हैं तो कभी अजब-गजब कपड़े पहनकर मेट्रो की सवारी करने का वीडियो आता है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अंदर लड़ाई-झगड़ा करने या आपत्तिजनक और अश्लील हरकत करने के वीडियो तो वायरल होना आम बात हो गई है. अब फिर दिल्ली मेट्रो का एक वायरल वीडियो (Delhi Metro Viral Video) सामने आया है, जिसे देखकर आप कहेंगे कि यह मेट्रो ट्रेन है या नाइट पब. इस वीडियो में लड़कियों के एक ग्रुप ने ट्रेन के अंदर ऐसा धमाल मचाया है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

हनी सिंह के गाने पर गातीं-नाचती दिखीं लड़कियां
वायरल वीडियो में 15-20 लड़कियों का एक ग्रुप पूरी मस्ती के मूड में दिख रहा है. ये लड़कियां हनी सिंह (Honey Singh) के गाने को गाती हुईं और उस पर थिरकती हुई दिख रही हैं. लड़कियों का यह ग्रुप शायद किसी पार्टी से लौट रहा है, जहां उन्होंने शराब पी होगी. इसका हैंगओवर उनकी मस्ती में साफ दिखाई दे रहा है. लड़कियां बिल्कुल इस तरह बिहेव कर रही हैं कि मानो वे दिल्ली मेट्रो के कोच में नहीं बल्कि किसी डिस्को पब में मौजूद हैं. कई अन्य यात्री भी इन लड़कियों की मस्ती देखकर उनका साथ देने लगते हैं और उनके साथ ही गाना गाने लगते हैं.

बेहद वायरल हो गया है यह वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर यह वीडियो @veejuparmar नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो बेहद वायरल हो गया है. यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है, जिसमें लिखा,'दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है.' इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने उस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा,'इन लड़कियों को कोई कुछ नहीं कहेगा, क्योंकि इनके बाप की जो है दिल्ली मेट्रो.' दूसरे यूजर ने लिखा,'ऐसी हरकत मेट्रो में कौन करता है भाई.' एक अन्य यूजर ने लिखा,'कॉलेज गर्ल्स मस्ती कर रही हैं, इसमें क्या गलत है?' एक यूजर ने लिखा,'आप लोग किसी दूसरे को नुकसान पहुंचाए बिना किसी को एंजॉय करते देखने से घृणा करते हैं.'

भजन गाने पर कुछ दिन पहले मांगनी पड़ी थी मेट्रो में माफी
कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कहीं मंदिर या जागरण आदि में शामिल होने जा रही महिलाओं के एक ग्रुप ने भजन गाया था. दिल्ली मेट्रो के अंदर इन महिलाओं ने भजन गाना शुरू किया था, जिसकी शिकायत किसी ने मेट्रो सिक्योरिटी संभालने वाली सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) से कर दी थी. इसके बाद सीआईएसएफ टीम ने आकर इन महिलाओं को बेहद डांटा था. इसके चलते उन महिलाओं को भजन गाने के लिए माफी मांगनी पड़ी थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Delhi Metro Viral Video college girls turned metro coach into disco pub amazing girls dance video viral on social media watch viral video
Short Title
Viral Video: लड़कियों के ग्रुप ने काटा ऐसा बवाल, देखकर लोग बोले- Delhi Metro है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Metro Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: लड़कियों के ग्रुप ने काटा ऐसा बवाल, लोग बोले- Delhi Metro है या नाइट पब

Word Count
485
Author Type
Author