Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को लेकर शायद ही कोई दिन ऐसा जाता है, जब उससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं होता है. कभी मेट्रो कोच के अंदर अजब-गजब डांस तो कभी अजीबोगरीब ड्रेस से लेकर महिलाओं के बीच जुबानी जंग और यंग कपल्स के अश्लील वीडियो तक, कुछ न कुछ हमेशा वायरल होता ही रहता है. इसके चलते लोग दिल्ली मेट्रो को 'फुल एंटरटेनमेंट' भी कहने लगे हैं. अब फिर दिल्ली मेट्रो का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप कह उठेंगे कि ये तो सारी हदें पार हो गई हैं. इस वीडियो में दो युवकों के बीच आपसी तनातनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि वे मेट्रो ट्रेन के अंदर ही आपस में लड़ने लगे. लड़ाई के बीच ही उन्होंने आपस में कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो को @desimojito ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है. इस वीडियो को यूजर ने हंसने वाले इमोजी के साथ कैप्शन दिया है.'दिल्ली मेट्रो'. वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक आपस में जमकर गाली-गलौच कर रहे हैं. एक युवक ने अपनी टीशर्ट उतार रखी है और दूसरे की शर्ट फटी हुई तथा बटन टूटे हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वीडियो रिकॉर्ड होने से पहले दोनों के बीच महायुद्ध हो चुका है. इसके बाद भी दोनों एक-दूसरे को ललकारते हुए जमकर बहस कर रहे हैं और जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं. कुछ यात्री उन्हें शांत करने की कोशिश करते हुए भी दिख रहे हैं. बाद में फटी हुई शर्ट वाला व्यक्ति ही चुप होकर अपने कपड़े ठीक करते हुए टोपी लगाकर मामला शांत करता दिखाई दिया.

वीडियो को खूब देख रहे हैं लोग
यह वीडियो 16 अप्रैल की दोपहर का बताया जा रहा है, जिसे अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि इस तरह के रीलजीवी को जेल में डाल दिया जाए तो देश की पॉपुलेशन 50% कम हो जाएगी. दूसरे यूजर ने लिखा कि न्यूयॉर्क की वीडियो ज्यादा देखता है ये भाई. तीसरे यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो न्यूयॉर्क पहुंच गई है क्या? इसी तरह लोगों ने इस पर अपने कमेंट्स लिखे हैं.

दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने नहीं दिया है अब तक रिएक्शन
इस वीडियो को लेकर अब तक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. हालांकि डीएमआरसी पहले भी इस तरह के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दे चुका है, लेकिन इससे लोगों में कोई खौफ अब तक नजर नहीं आया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Delhi Metro viral Video delhi metro viral fight video two man abusive fight in delhi metro goes viral on social media delhi news watch Viral Video
Short Title
Delhi Metro मतलब फुल एंटरटेनमेंट, कपड़े फाड़-फाड़कर हुई फाइट, देखें नया Viral Vi
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Metro Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Delhi Metro मतलब फुल एंटरटेनमेंट, कपड़े फाड़-फाड़कर हुई फाइट, देखें नया Viral Video

Word Count
476
Author Type
Author