Viral Animal Video: एक्सपर्ट्स मानते हैं कि भूकंप आने से पहले कुछ ऐसी तरंगे उठती हैं, जिन्हें इंसान भले ही नहीं पकड़ पाता है, लेकिन जानवरों को उनका अहसास हो जाता है. इससे जानवरों को भूकंप के झटके लगने से पहले ही इसके बारे में पता चल जाता है और वे खुद को सुरक्षित करने लगते हैं. इस बात के उदाहरण कई बार सामने आ चुके हैं. अब ताजा उदाहरण अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया में मिला है, जहां सोमवार को रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता के भूकंप ने धरती को हिला डाला है. इस भूकंप के दौरान सैन डिएगो चिड़ियाघर के सीसीटीवी कैमरे में अनूठा नजारा दर्ज हुआ है, जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. वीडियो में यह दिख रहा है कि किस तरह चिड़ियाघर के हाथियों को भूकंप के आने से पहले ही इसका अहसास हो गया और वे अपने झुंड को सुरक्षित करने में जुट गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है और बेहद वायरल हो रहा है.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि धरती के तेजी से हिलने से ठीक पहले एस्कोन्डिडो के सैन डिएगो चिड़ियाघर के बाड़े में अलग-अलग जगह मौजूद बड़े हाथी अचानक अलर्ट हो जाते हैं. ये हाथी तेजी से दौड़कर बाड़े के बीचोंबीच सुरक्षित जगह पर पहुंच जाते हैं. ये हाथी अपने से छोटे हाथियों के चारों तरफ ठीक वैसे ही घेरा बना लेते हैं, जिस तरह खतरे के समय हाथी अपने झुंड के छोटे सदस्यों का बचाव करते हैं. इसके बाद तेजी से धरती हिलती हुए दिख रही है, जिसमें हाथी खुले में अडिग खड़े हैं. भूकंप के बाद झुंड के सीनियर हाथी ये भी देखते हैं कि कोई सदस्य भूकंप के समय कहीं किसी स्ट्रक्चर में तो नहीं रह गया था. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या बताया चिड़ियाघर के अधिकारियों ने
चिड़ियाघर की क्यूरेटर मिंडी अलब्राइट के हवाले से LA टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में इस घटना के बारे में बताया है. मिंडी ने कहा कि 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे भूकंप आया था. बाड़े में एक ही परिवार के अफ्रीकी हाथी मौजूद हैं. भूकंप से पहले बाड़े में मौजूद सीनियर हाथियों एन्डुला, उमंगनी और 18 वर्षीय खोसी ने झुंड के छोटे हाथियों के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाया. इसमें 7 वर्षीय सौतेले भाई-बहन हाथी जूली और मखाया भी शामिल थे. मिंडी ने कहा कि झुंड के रूप में सीनियर हाथियों का जूनियर हाथियों की रक्षा करने के लिए एकसाथ आना और फिर उन्हें अपने आवास चेक करते हुए देख यह देखना वाकई में दिलचस्प था. 

साल 2010 में भी दिख चुकी है हाथियों की भूकंप में ऐसी बुद्धिमता
हाथियों को भूकंप का अहसास होने का यह पहला नजारा नहीं है. इससे पहले साल 2010 में भी कैलिफोर्निया के बाजा में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप में हाथियों ने ऐसी ही नजारा दिखाया था. तब भी हाथियों ने भूकंप से पहले खुद को सुरक्षित करने की कोशिश की थी. मिंडी अलब्राइट के मुताबिक, हाथियों के पैर बेहद संवेदनशील होते हैं, जो दूर से ही भूकंप की तरंगों का अहसास कर लेते हैं. इस गुण ने भूकंप के दौरान बचाव के लिए हाथियों को पीढ़ी दर पीढ़ी जागरूक बनाया होगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
earthquake news san Diego earthquake viral video elephants viral video elephants alert just before earthquake and make circle to protect young elephants watch viral animal video
Short Title
Viral Video: क्या जानवरों को पहले मिल जाती है भूकंप की जानकारी? हाथियों का रिएक्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
San Diego Earthquake से पहले चिड़ियाघर में दौड़कर सुरक्षित स्थान पर जाते हाथी.
Caption

San Diego Earthquake से पहले चिड़ियाघर में दौड़कर सुरक्षित स्थान पर जाते हाथी.

Date updated
Date published
Home Title

क्या जानवरों को पहले मिल जाती है भूकंप की जानकारी? हाथियों का रिएक्शन कर देगा हैरान, VIDEO

Word Count
601
Author Type
Author