Shocking Video: हैदराबाद में पशु क्रूरता का दिल दहलाने वाला केस सामने आया है. एक रिहाइशी अपार्टमेंट में अपना पालतू कुत्ता घुमा रहे व्यक्ति ने 5 नवजात पिल्लों को दीवार और फर्श पर पटक-पटककर मार डाला. हैवानियत का यह कारनामा अपार्टमेंट के बेसमेंट पार्किंग एरिया में अंजाम दिया गया. जो पिल्ले पटकने से भी नहीं मरे, उन्हें भी आशीष नाम के आरोपी ने पत्थरों से कूचकर मौत दे दी. इस जघन्य घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी की हैवानियत साफ दिखाई दे रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कुत्ता प्रेमी भड़क गए हैं.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना हैदराबाद के इंडीज वीबी रेजिडेंशियल अपार्टमें की बेसमेंट पार्किंग में हुई है. पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आशीष अपने पालतू कुत्ते को घुमाते हुए दिख रहा है. आशीष का कुत्ता घूमते हुए बेसमेंट में एक पिलर के पास बैठे नवजात पिल्लों के पास पहुंच गया. ये पिल्ले किसी आवारा कुतिया के थे, जो कुछ समय पहले ही पैदा हुए थे. आशीष को अपने कुत्ते का उन पिल्लों से लाड जताना अच्छा नहीं लगा. उसने एक पिल्ले को उठाया और बेहद तेजी से फर्श पर पटक दिया. वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद वह घुटनों के बल पर बैठकर यह जांचने लगता है कि पिल्ला जिंदा है या नहीं. इसके बाद आशीष उस पिल्ले को अपने पैर से कुचल देता है.
#Hyderabad: Man Kills Five Newborn Puppies in Apartment Cellar, Shocking Video Emerges
— South First (@TheSouthfirst) April 17, 2025
In a disturbing case of animal cruelty, a man in Hyderabad’s Fatehnagar Home Valley allegedly killed five newborn puppies in his apartment cellar. The act, reportedly triggered by a stray dog… pic.twitter.com/E78cX1GHXs
एक के बाद एक पांच पिल्लों को दी मौत
पार्किंग में सोसाइटी स्टाफ को 5 पिल्ले मृत अवस्था में मिले हैं, जिनके शरीर पर बेहद गंभीर घाव मिले हैं. आशीष से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वह केवल पिल्लों को 'कंट्रोल' करने की कोशिश कर रहा था और उन्हें कार के करीब आने से रोक रहा था. सीसीटीवी फुटेज में हालांकि कुछ और ही बात दिख रही है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब कुत्ता प्रेमियों ने आशीष से यह पूछा कि 5 दिन की उम्र के पिल्लों से उन्हें क्या नुकसान हो रहा था तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया.
बाद में स्वीकार की पिल्लों को मारने की बात
सोशल मीडिया पर एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें आशीष पिल्लों को मारने की बात स्वीकार कर रहा है. वीडियो में आशीष कह रहा है,'मैंने उन्हें पत्थर से मारा और दीवार पर पटक दिया.' क्या पिल्लों ने उसे नुकसान पहुंचाया था, यह पूछने पर आशीष ने कहा,'नहीं'. जब उससे पूछा गया कि आवारा कुत्तों ने उसके खिलाफ कुछ किया है तो उसने कहा,'कई बार वे भौंकते हैं और हमला करते हैं.' उसने यह भी कहा कि वह के पैट पेरेंट है और उसके पास कुत्ता है. जब कुत्ता प्रेमियों ने उस पर नाराज होना शुरू किया तो आशीष वीडियो में रोता हुआ दिखाई दे रहा है. उसकी पत्नी हालात को शांत करने की कोशिश करती दिखाई दे रही है, जिससे लोग उस पर भी नाराज हो रहे हैं. एक व्यक्ति आशीष को कह रहा है कि तुम सोसाइटी के लिए खतरा हो. यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि किसी कुत्ता प्रेमी ने अभी तक आशीष के खिलाफ FIR दर्ज कराई है या नहीं. हालांकि जानवरों के खिलाफ क्रूरता को भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पशुओं के खिलाफ क्रूरता से संरक्षण कानून के तहत सजा दी जा सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Hyderabad में कुत्ते के पिल्लों को पटककर मारने का आरोपी बिजनेसमैन और मरे हुए पिल्ले.
आवारा पिल्ले उठाए, फिर दीवार पर पटककर दी मौत, कुत्ता प्रेमी बिजनेसमैन की हैवानियत का Video