Viral Video: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुलिस को इमेज सुधारने की ताकीद के बावजूद सुधार नहीं हो रहा है. आए दिन कहीं न कहीं ऐसी घटना हो जाती है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की शाख पर बट्टा लगा जाती है. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें हैवी ट्रैफिक वाले चौराहे के बीचोंबीच एक सिपाही कंधे पर ऑटोमैटिक राइफल लेकर सड़क पर नशे में धुत्त लेटा हुआ नजर आ रहा है. बिजनौर शहर का बताया जा रहा यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस की साख पर बट्टा लगाते इस सिपाही की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल बिजनौर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या दिख रहा है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल (Uttar Pradesh Viral Video) हो रहे वीडियो में पुलिस की खाकी वर्दी पहने एक युवक दिख रहा है. उसने पैरों में सफेद रंग के फ्लॉटर पहने हुए हैं, जबकि उसके कंधे पर पुलिस की ऑटोमैटिक राइफल दिख रही है. युवक सड़क पर पड़ा हुआ है और नशे में झूम रहा है. उसके शराब पीने की बात साफ स्पष्ट हो रही है. चौराहे पर ड्यूटी दे रहा ट्रैफिक पुलिस का सिपाही आकर उस नशेड़ी सिपाही को उठाता है. वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है.
मुझे दुनिया वालों शराबी ना समझो में कंधे पर ऑटोमैटिक बंदूक, पैरों में हवाई चप्पल... जजी चौक पर खाकी वर्दी सड़क पर SUN BATH लेती हुई नजर आई...
— Kuldeep Panwar (@Sports_Kuldeep) April 18, 2025
ट्रैफिक पुलिस के जवान को सहारा देना पड़ा... pic.twitter.com/xMYRHofogk
एसएसपी ने दिए हैं घटना की जांच के आदेश
यह वीडियो बिजनौर शहर के थाना शहर कोतवाली इलाके में जजी चौक का बताया जा रहा है, जो शहर का सबसे व्यस्त चौराहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएसपी बिजनौर ने इस वीडियो के बारे में जानकारी मिलने के बाद सिपाही के बारे में पूछताछ की है. सिपाही की पहचान नहीं हो सकी है. एसएसपी ने इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं ताकि सिपाही की पहचान करने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
पुलिस का एक चेहरा यह भी
बिजनौर शहर में जहां सिपाही ने पुलिस का नाम बदनाम करने वाला काम किया है, वहीं गुजरात के सूरत शहर में एक सिपाही ने पुलिस की शान बढ़ाने वाला काम किया है. सूरत पुलिस को जिले के एक ऐसा रिमोट इलाके में एक लड़की द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जानकारी मिली, जहां तक गाड़ी नहीं पहुंच सकती थी. पुलिस टीम के एक सिपाही ने लड़की की बिगड़ती हालत देखकर उसे कंधे पर उठाया और जंगलों में पगडंडियों से दौड़ता चला गया. उसने कई किलोमीटर दूर दौड़कर पुलिस जीप तक लड़की को पहुंचाया, जहां से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. सही समय पर इलाज मिलने के कारण लड़की की जान बच गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Viral Video: कंधे पर ऑटोमैटिक रायफल, पैरों में चप्पल, बीच चौराहे पर नशे में सड़क पर लेटती दिखी 'खाकी'