Viral Video: नीले ड्रम का खौफ मेरठ के चर्चित सौरभ मर्डर केस के बाद हर तरफ छाया हुआ है. कई जगह से खबरें आ चुकी हैं, जिनमें पत्नी पर पति को नीले ड्रम में सेट कर देने की धमकी देने का आरोप लगा है. इसके चलते सोशल मीडिया पर हर तरफ नीला ड्रम छाया हुआ है. लेकिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जो काम हुआ है, वो आपको नीले ड्रम के ही कारण हंसने पर मजबूर कर देगा. एक शादी में दूल्हा-दुल्हन को जयमाला के बाद स्टेज पर उनके दोस्तों ने तोहफे में नीला ड्रम दे दिया. ऐसा तोहफा मिलने के बाद दूल्हा-दुल्हन का जो रिएक्शन था, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

दूल्हे के चेहरे पर दिखा खौफ तो दुल्हन हंसती दिखाई दी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जयमाला स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन अपने आगामी सुखद जीवन के सपने सजा रहे थे. तभी उनके दोस्तों को झुंड स्टेज पर चढ़ता है. दोस्त अपने साथ नीला ड्रम लिए हुए थे. यह ड्रम वे दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट करते हैं और फिर उनके और नीले ड्रम के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं. हालांकि दोस्तों ने ऐसा काम महज मजाक के लिए किया था, लेकिन नीला ड्रम तोहफे में देखकर दूल्हे को स्टेज पर ही पसीना आ गया और उसके चेहरे पर खौफ साफ दिखाई दिया. इसके उलट दुल्हन नीला ड्रम गिफ्ट में देखकर हंसती दिखाई दी.

लोगों के बीच हुई इस गिफ्ट की खूब चर्चा
यह घटना हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के एक मैरिज गार्डन में हुआ. मैरिज गार्डन में मंगरौल गांव निवासी शैलेन्द्र राजपूत बारात लेकर रिहुंटा गांव की सीमा के साथ शादी करने पहुंचे थे. सारी रस्में पूरी होने के बाद स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने और उनके साथ तस्वीरें देने का क्रम शुरू हुआ. इसी दौरान दूल्हे के दोस्तों ने मजाक में यह गिफ्ट दिया. यह गिफ्ट देखकर शादी में आए लोग भी हैरान रह गए. यह गिफ्ट शादी के खत्म होने तक सबके बीच चर्चा का सबब बना रहा. 

क्यों मशहूर हुआ है नीला ड्रम?
मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कर दी थी. दोनों ने सौरभ की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े करके उन्हें नीले ड्रम में सीमेंट डालकर जमा दिया था, जिससे शव की बदबू भी नहीं फैली थी. इसके बाद दोनों घूमने के लिए शिमला चले गए थे और जमकर मस्ती की थी. बाद में उनकी पोल खुल गई और अब दोनों जेल में बंद हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Uttar Pradesh viral video friends gift blue drum to newlyweds couple during their wedding jaymala stage in hamirpur uttar pradesh video goes viral watch viral video
Short Title
दोस्त हैं या दुश्मन? शादी के तोहफे में दिया 'नीला ड्रम', कपल का रिएक्शन हंसा देग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Wedding Video
Date updated
Date published
Home Title

दोस्त हैं या दुश्मन? शादी के तोहफे में दिया 'नीला ड्रम', कपल का रिएक्शन हंसा देगा, VIDEO

Word Count
484
Author Type
Author