Shocking News: यदि आपको कोई मामूली चोट लग जाए तो आप उसे इग्नोर कर देते हैं, लेकिन कई बार मामूली चोट के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ जाता है. ऐसा ही ब्रिटेन की एक महिला के साथ हुआ, जिसके पैर पर परफ्यूम की बोतल गिरने से मामूली चोट लग गई थी. इस मामूली चोट के बावजूद कुछ ऐसा हुआ कि बाद में महिला की हालत बिगड़ती चली गई और आखिर में उसका एक हाथ और एक पैर सर्जरी करनी पड़ी. इस सर्जरी में हाथ और पैर को काटकर अलग कर दिया गया. यदि आप भी ये सुनकर हैरान रह गए हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि वो क्या कारण था, जिसके चलते इस मामूली चोट के बावजूद उस महिला को इतनी बड़ी परेशानी उठानी पड़ी है.

चोट लगने के बाद स्कैन करने पर नहीं आया था फ्रैक्चर
इंग्लैंड के मोरकेम्बे की 48 वर्षीय गिल हैडिंगटन ने साल 2017 में अपने दाहिने पैर पर गलती से परफ्यूम की बोतल गिरा दी थी. उनके पैर में लगातार दर्द होने पर स्कैन कराया गया. स्कैन में किसी तरह का फ्रैक्चर नहीं दिखा तो उन्होंने इसे अनदेखा कर दिया. बाद में उनके पैर में तकलीफ शुरू हो गई और उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. डेली मेल की रिपोर्ट में गिल ने कहा,'मुझे अजब सी बीमारी उस चोट के बाद हो गई. मेरे पैरों में छाले और अल्सर हो गए, जबकि मेरा पैर 90 डिग्री के कोण पर मुड़ने लगा. अल्सर होने के कारण हड्डी बाहर निकल आई. मुझे एक दिन में 30 पेन किलर्स लेनी पड़ती थी, लेकिन दर्द कम नहीं होता था.'

जांच में सामने आई एक दुर्लभ बीमारी
गिल की कई तरह की जांच की गई, जिनमें डॉक्टरों ने उन्हें एक बेहद दुर्लभ और गंभीर बीमारी से पीड़ित पाया. यह बीमारी न्यूरोलॉजिकल है, जो कॉम्पलेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम (CPRS) का कारण बनता है. इस डिसऑर्डर में शुरुआती चोट के मुकाबले कहीं ज्यादा तेज दर्द होता रहता है, जो लंबे समय तक होता है. यह डिसऑर्डर मामूली चोट के बाद भी विकसित हो सकता है. 

डॉक्टरों की सलाह पर कटवाया पैर
हैडिंगटन को डॉक्टरों ने CPRS से छुटकारा पाने के लिए पैर को सर्जरी द्वारा कटवाने की सलाह दी. इसके बाद मई 2017 में उनके दाहिने पैर को घुटने के नीचे से काट दिया गया. गिल ने कहा,'सर्जरी के बाद पैर खोने के बावजूद मुझे लगा कि मेरी जिंदगी वापस आ गई है.' हालांकि इसके बावजूद उनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ. 

तीन साल बाद फिर मामूली खरोंच ने छीन लिया हाथ
गिल की CPRS से छुटकारा पाने की खुशी तीन साल ही कायम रही. साल 2020 में उसके बाएं हाथ पर कुत्ते के कारण एक छोटी सी खरोंच लग गई. इस मामूली खरोंच ने उनके हाथ में भी CRPS को भड़का दिया. गिल के मुताबिक,'मैं छाले देखते ही समझ गई कि क्या होने वाला है. मैंने इलाज कराया, लेकिन हाथ का मूवमेंट खत्म हो गया. इसके बाद आखिरकार मई 2021 में पैर की तरह हाथ को सर्जरी कराकर कटवाने का फैसला लिया.' गिल हैडिंगटन आजकल CPRS के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं. वे कहती हैं कि इसका दर्द असहनीय होता है. मैं भाग्यशाली थी कि मुझे वैकल्पिक विच्छेदन का विकल्प मिला, लेकिन बहुत सारे लोग अब भी चुपचाप पीड़ित हैं. ऐसे लोगों का समय रहते जागरूक करने की जरूरत है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Womans one leg and hand had to be amputated after injured by perfume bottle fell on leg know why this happened read Shocking News
Short Title
परफ्यूम बना दुश्मन? मामूली बोतल के कारण काटने पड़े महिला के हाथ-पैर, जानें क्यों
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shocking News
Date updated
Date published
Home Title

परफ्यूम बना दुश्मन? मामूली बोतल के कारण काटने पड़े महिला के हाथ-पैर, जानें क्यों

Word Count
563
Author Type
Author