US Trump Assassination Plan: दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति माने जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने की योजना एक 17 साल के लड़के ने बनाई थी. यही नहीं लड़के ने अपने माता-पिता की हत्या भी इसलिए कर दी थी ताकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मार सके. 

एक खुले संघीय वारंट में कहा गया है कि अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के 17 साल के किशोर निकिता कैसाप पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने और उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने का आरोप है, इसी इरादे के तहत उसने अपने माता-पिता की हत्या भी की थी. बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनाव प्रचार के दौरान दो बार जानलेवा हमला हुआ था. पर इस हमले में वे बच गए थे. राष्ट्रपति बनने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या का खतरा मंडराता रहा. इस खुलासे के बाद अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंता गहराने लगी है. 

कैसे बनाई थी योजना

आरोपी किशोर ने फरवरी में अपनी 35 साल की मां तातियाना कैसाप और 51 साल के सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर की हत्या गोली मारकर कर दी थी. हत्या के दो हफ्तों तक उसी घर में रहा. इसके बाद घर में रखी नकदी, पासपोर्ट और कुत्ते को लेकर भाग गया. आरोपी के रिश्तेदारों को जब कुछ अजीब लगा तो उन्होंने वेलफेयर चेक की अपील की, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली. इस मामले में एफबीआई की ओर से दायर वारंट में खुलासा हुआ कि कैसाप ने एक घोषणापत्र लिखा जिसमें उसने ट्रंप की हत्या की योजना बनाई थी और अमेरिका की सरकार गिराने की बात भी कही थी. एफबीआई दस्तावेजों के मुताबिक, लड़का यूक्रेन भागने की तैयारी में था. 


यह भी पढ़ें - Donald Trump: ट्रंप ने देर रात भारत समेत अन्य देशों पर लगाए भारी भरकम टैरिफ, PM मोदी से दोस्ती को लेकर भी कही बड़ी बात


 

कौन है निकिता कैसाप? 

ऑनलाइन कोर्ट रिकॉर्ड के मुताबिक, निकिता कैसाप हाई स्कूल का छात्र है. उस पक कुल नौ गंभीर आरोप हैं, जिनमें हत्या के दो मामले और शव छिपाने के दो मामले शामिल हैं.  पुलिस अधिकारियों को निकिता कैसाप के फोन पर 'द ऑर्डर ऑफ नाइन एंजल्स' से जुड़ी सामग्री मिली है. यह कथित तौर पर 'नव-नाजी नस्लीय रूप से प्रेरित चरमपंथी विचारों वाले व्यक्तियों का एक नेटवर्क' है. निकिता कसाप 9 अप्रैल को शुरुआती सुनवाई के लिए अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 8.6 करोड़ रुपये) के बॉन्ड पर हिरासत में ले लिया गया. उसे 7 मई को अदालत में फिर से पेश किया जाएगा.

 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
A 17 year-old boy wanted to kill the most powerful President Donald Trump he had already killed his parents now it is revealed
Short Title
17 साल का लड़का सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहता था
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डोनाल्ड ट्रंप
Date updated
Date published
Home Title

17 साल का लड़का सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहता था, पेरेंट्स की पहले ही कर चुका हत्या, अब खुलासा

Word Count
487
Author Type
Author