बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिवार के नौ सदस्यों के राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईडी) को लॉक कर दिया है. चुनाव आयोग के अंतर्गत राष्ट्रीय पहचान पंजीकरण विंग ने आंतरिक निर्देश के बाद कार्रवाई की है. Daily Star अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, हसीना सहित 10 लोगों के पहचान पत्र 16 फरवरी को एक आधिकारिक पत्र के जरिए लॉक किए गए थे, जिस पर चुनाव आयोग में राष्ट्रीय पहचान पंजीकरण विंग के महानिदेशक एएसएम हुमायूं कबीर ने हस्ताक्षर किए थे.
परिवार के इन सदस्यों पर एक्शन
सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस ने सोमवार को बताया कि अपदस्थ पीएम हसीना के अलावा उनके बेटे सजीब वाजेद, बेटी साइमा वाजेद, बहन शेख रेहाना सिद्दीक, ट्यूलिप रिजवाना सिद्दीक, अजमीना सिद्दीक, शाहीन सिद्दीक, बुशरा सिद्दीक, रादवान मुजीब सिद्दीक और तारिक अहमद सिद्दीक के एनआईडी लॉक किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिनों का राजकीय शोक, सरकारी भवनों में झुका रहेगा तिरंगा
बता दें कि अगर कोई व्यक्ति गलत सूचना के साथ मतदाता के रूप में पंजीकरण कराता है या एनआईडी धारक के खिलाफ कोई जांच चल रही होती है तो इसे लॉक कर दिया जाता है. अधिकारियों के मुताबिक, पहचान पत्र लॉक होने का मतलब है कि इसकी जानकारी को अब सुधारा, सत्यापित या बदला नहीं जा सकता. लॉक किए गए पहचान पत्र अनुपयोगी हैं, इसलिए हसीना और उनके परिवार के नौ सदस्यों को एनआईडी से संबंधित कोई भी सर्विस नहीं मिलेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

भारत आने वाली हैं शेख हसीना
Bangladesh News: शेख हसीना और उनके परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई, लॉक किए गए पहचान पत्र