बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर एक बड़ा हमला हुआ. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने क्वेटा में हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन अन्य घायल हुए हैं. BLA के मुताबिक, यह हमला रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसमें सेना के वाहन के परखत्ते उड़ गए. हालांकि, इस मामले में अब तक पाकिस्तानी सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
सेना के क्या कहा
BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने एक बयान में कहा कि दुश्मन के खिलाफ हमारा ऑपरेशन तेजी से जारी रहेगा. बता दें कि पाकिस्तान में बीते कुछ समय से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. पिछले महीने क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सात सैनिकों की मौत हो गई थी और 21 घायल हुए थे. जबकि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया था.
Baloch Liberation Army freedom fighters targeted a convoy of occupying Pakistani Army in a remote-controlled IED attack in Margat, a suburb of Quetta. In this operation, an enemy vehicle was completely destroyed and all 10 personnel on board were eliminated: Baloch Liberation… pic.twitter.com/iaF9gjpiEw
— IANS (@ians_india) April 25, 2025
ये भी पढ़ें-Russia के बाद US से भी भारत को हरी झंडी, Pakistan की फिर 'गीदड़ भभकी', 5 पॉइंट्स में पूरी बात
BLA ने ट्रेन को कर लिया था हाईजैक
BLA ने इससे पहले पुछले महीने 11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. ट्रेन में लगभग 450 लोग पैसेंजर सवार थे. इस हमले में सेना ने दावा किया था कि इस लड़ाई में 33 बलूच लड़ाके मारे गए हैं और सभी बंधकों को रिहा करा लिया गया. जबकि बलूच लड़ाकों ने 100 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया था. इस हाईजैक का मकसद बलूचियों की रिहाई थी. दरअसल, BLA ने जेल में बंद बलूच कार्यकर्ताओं, राजनैतिक कैदियों, गायब लोगों, लड़ाकों और अलगाववादियों की बिना शर्त रिहाई की मांग की थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pakistan: बलूचिस्तान में पाक सेना पर बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में 10 सैनिकों की मौत, BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी