Pakistan NSA replacement news: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही है. पाकिस्तान को यह डर सता रहा है कि न जाने कब भारत उन पर हमला कर दे. इसी बीच पाकिस्तान ने अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर (NSA) बदल दिया है. पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक को यह नई जिम्मेदारी दी है. आसिम को यह जिम्मेदारी अतिरिक्त कार्यभार के रूप में सौंपी गई है. इसके लिए शहबाज शरीफ सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.
पहलगाम आतंकी हमला
बता दें, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला किया गया, जिसमें 26 मासूम नागरिकों की जान ले ली गई. इन मौतों के बाद भारत ने सख्त कदम उठाए. पहलगाम घाटी में सर्ज अभियान चलाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रक्षा और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और हमले के गुनहगारों और उनके मददगारों को दुनिया के किसी भी कोने में खोज निकालने की बात कर चुके हैं. साथ ही सुरक्षाबलों को अपने हिसाब से आतंक के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.
यह भी पढ़ें - Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और बड़ा एक्शन, 23 मई तक अपना एयरस्पेस किया बंद
एयरस्पेस किया बंद
पहलगाम हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है. सिंधु जल संधि रद्द करने और पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकालने के बाद अब उसके लिए अपने एयरस्पेस को भी बंद कर दिया है. भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई तक पाकिस्तान की सभी कॉमर्शियल और मिलिट्री फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. उनकी कोई भी फ्लाइट भारत की एयरस्पेस सीमा में नहीं उड़ेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

भारत से घबराया पाकिस्तान! बदला अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, ISI चीफ आसिम मलिक को दी जिम्मेदारी