Pope Francis death news: पोप फ्रांसिस का वेटिकन सिटी में निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार थे. निमोनिया की शिकायत पर फ्रांसिस पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती हुए थे. पॉप फ्रांसिस के मौत की खबर वेटिकन सिटी से दी गई है. वे 88 साल के थे. पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 साल की आयु में वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर निधन हो गया.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से पोप ने एक दिन पहले मुलाकात की थी. पोप की मृत्यु की खबर से दुनिया के कैथोलिक शोक में डूब गए हैं. AP की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पोप फ्रांसिस के निधन की घोषणा वेटिकन कैमरलेन्गो कार्डिनल केविन फेरेल ने की.' कैमरलेन्गो कार्डिनल वेटिकन सिटी में एक प्रशासनिक पद है, जिसका काम खजाने की देखरेख करना और शहर में प्राथमिक काम देखना होता है.

सुबह हुआ निधन

वेटिकन के कैमरलेंगो कार्डिनल केविन फेरेल ने घोषणा की कि पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह निधन हो गया. फेरेल ने बताया कि आज सुबह 7:35 बजे, रोम के बिशप फ्रांसिस, पिता के घर लौट आए थे. उनका पूरा जीवन प्रभु और उनके चर्च की सेवा के लिए समर्पित था. उन्होंने हमें निष्ठा, साहस और सार्वभौमिक प्रेम के साथ जीना सिखाया. उन्होंने हमें सबसे गरीब और सबसे हाशिए पर पड़े लोगों के लिए जीना सिखाया. वे प्रभु यीशु के सच्चे शिष्य के रूप में हम सभी के सामने आए थे. हम पोप फ्रांसिस की आत्मा को ईश्वर के असीम, दयालु प्रेम को सौंपते हैं.'


यह भी पढ़ें - Pope Francis की मौत से पहले ही अंतिम संस्कार का रिहर्सल, कब्र और ताबूत तैयार, इस बीमारी से पीड़ित है पादरी


 

निमोनिया से पीड़ित थे पोप

पोप फ्रांसिस लंबे समय से निमोनिया से पीड़ित थे. उन्हें 14 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत दिन पर दिन बिगड़ती गई. पोप की बिगड़ती तबीयत के चलते वे पिछले सप्ताह पीटर्स स्क्वायर में पारंपरिक संडे प्रेयर और कैथोलिक चर्चा के जयंती वर्ष मनाने के लिए सामूहिक प्रार्थना का नेतृत्व भी नहीं कर पाए थे. वेटिकन ने शनिवार शाम अपडेट जारी किया था कि 'लंबे समय से सांस लेने में तकलीफ' के बाद उनकी हालत बिगड़ गई है. 


 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pope Francis is no more he passed away at the age of 88 he was ill for a long time
Short Title
नहीं रहे पोप फ्रांसिस, 88 की उम्र में त्यागा शरीर, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पोप
Date updated
Date published
Home Title

नहीं रहे पोप फ्रांसिस, 88 की उम्र में त्यागा शरीर, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Word Count
410
Author Type
Author