Marco Rubio India Pakistan call: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घाटी में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है. ऐसे में अमेरिका ने कूटनीतिक पहल की शुरुआत की है. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बीती रात भारत के विदेश मंत्री एस जयशकंर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को फोन किया और दोनों से बातचीत की. 

एस जयशंकर से क्या हुई बात?

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टैमी ब्रूस के हवाले से कहा गया, 'विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज (01 मई, 2025) भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की. विदेश मंत्री ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की बात कही. अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान दोनों से अपील की है कि वे तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में काम करें.

शहबाज शरीफ से क्या हुई बात?

दूसरी तरफ, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शहबाज शरीफ के साथ भी स्थिति पर चर्चा की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री को क्षेत्रीय हालात पर पाकिस्तान की स्थिति से अवगत कराया. बातचीत के दौरान शहबाज शरीफ ने भारत पर उकसाने का आरोप लगाया. 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस के अनुसार, 'मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ से बात की और पाकिस्तान को भारत के साथ मिलकर तनाव कम करने, सीधे संवाद स्थापित करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया.'  मार्को ने इस अमानवीय हमले की जांच में पाकिस्तानी अधिकारियों से सहयोग करने का आग्रह किया. 


यह भी पढ़ें - महिला सांसद पलवाशा मोहम्मद जई कौन हैं, जिन्होंने कहा- 'आयोध्या की बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाक सेना रखेगी'


 

भारत ने बंद किया एयरस्पेस

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक एक्शन ले रहा है. इसी कड़ी में बीते 30 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तान के लिए अपने एयरस्पेस बंद कर दिए थे. भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई तक पाकिस्तान की सभी कॉमर्शियल और मिलिट्री फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. उनकी कोई भी फ्लाइट भारत की एयरस्पेस सीमा में नहीं उड़ेगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
US Secretary of State called Jaishankar and Shahbaz Sharif at midnight what happened amid the tension
Short Title
आधी रात में अमेरिका के विदेश मंत्री ने जयशंकर और शहबाज शरीफ को किया फोन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान
Date updated
Date published
Home Title

आधी रात में अमेरिका के विदेश मंत्री ने जयशंकर और शहबाज शरीफ को किया फोन, टेंशन के बीच क्या हुई बात?
 

Word Count
501
Author Type
Author