अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज सुबह अपने परिवार और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चार दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, और तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल भी होंगे. यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी और इसे भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा देने के रूप में देखा जा रहा है. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत की भूमिका को और मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
अश्विनी वैष्णव ने किया स्वागत
#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance arrive at Palam airport. pic.twitter.com/iCDdhYLVdz
— ANI (@ANI) April 21, 2025
प्रमुख स्थानों पर वेंस के स्वागत में होर्डिंग्स लगाए गए
वेंस के आगमन से पहले दिल्ली में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने पालम एयरपोर्ट, चाणक्यपुरी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. साथ ही, यातायात व्यवस्था भी सुचारू रखने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है. एयरपोर्ट और प्रमुख स्थानों पर वेंस के स्वागत में होर्डिंग्स लगाए गए हैं.
#WATCH | Delhi: Hoardings of US Vice President JD Vance, put up near Palam airport and Chanakyapuri area, ahead of his arrival on 21st April
— ANI (@ANI) April 20, 2025
US Vice President JD Vance will be on his first official visit to India from 21 to 24 April. He will be accompanied by Second Lady Usha… pic.twitter.com/9G9fmsEYbr
विशेष टीमों की तैनाती
दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके अलावा वे एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी जा सकते हैं, जहां पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित किए जाते हैं. मंदिर परिसर की पहले से गहन सुरक्षा जांच की जा चुकी है और आज शाम के लिए भी विशेष टीमों की तैनाती की गई है.
पीएम मोदी से मुलाकात
आज शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मेजबानी करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत होगी, जिसमें संभावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते और रणनीतिक साझेदारी के अन्य पहलुओं पर चर्चा होगी. इस अहम बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी शामिल होंगे.दिल्ली के बाद, वेंस का परिवार आगरा और जयपुर का दौरा करेगा, जहां वे ताजमहल, ऐतिहासिक स्मारकों और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करेंगे.
रक्षा, तकनीक और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बातचीत
#WATCH | US Vice President JD Vance, Second Lady Usha Vance and their children emplane for India, from Rome
— ANI (@ANI) April 20, 2025
US Vice President JD Vance will be on his first official visit to India from 21 to 24 April. During his visit, he will meet PM Modi.
(Source - US Network Pool via… pic.twitter.com/3WIDvzkUpy
इसके साथ ही, वेंस के साथ आए अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरे में अहम भूमिका निभाएंगे. दोनों देशों के बीच रणनीतिक, रक्षा, तकनीक और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी बातचीत की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच भविष्य की साझेदारी को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

JD Vance
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग पहुंचे भारत, टैरिफ, तकनीक समेत कई अहम रणनीतिक विषयों पर होगी बातचीत