अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज सुबह अपने परिवार और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चार दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, और तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल भी होंगे. यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी और इसे भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा देने के रूप में देखा जा रहा है. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत की भूमिका को और मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. 

अश्विनी वैष्णव ने किया स्वागत 

प्रमुख स्थानों पर वेंस के स्वागत में होर्डिंग्स लगाए गए 

वेंस के आगमन से पहले दिल्ली में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने पालम एयरपोर्ट, चाणक्यपुरी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. साथ ही, यातायात व्यवस्था भी सुचारू रखने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है. एयरपोर्ट और प्रमुख स्थानों पर वेंस के स्वागत में होर्डिंग्स लगाए गए हैं. 

विशेष टीमों की तैनाती

दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके अलावा वे एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी जा सकते हैं, जहां पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित किए जाते हैं. मंदिर परिसर की पहले से गहन सुरक्षा जांच की जा चुकी है और आज शाम के लिए भी विशेष टीमों की तैनाती की गई है. 

पीएम मोदी से मुलाकात 

आज शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मेजबानी करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत होगी, जिसमें संभावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते और रणनीतिक साझेदारी के अन्य पहलुओं पर चर्चा होगी. इस अहम बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी शामिल होंगे.दिल्ली के बाद, वेंस का परिवार आगरा और जयपुर का दौरा करेगा, जहां वे ताजमहल, ऐतिहासिक स्मारकों और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. 


यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा पट्टी में जारी हमलों पर बेंजामिन नेतन्याहू की दो टूक, 'हमास को खत्म करके ही लेंगे चैन'


रक्षा, तकनीक और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बातचीत

इसके साथ ही, वेंस के साथ आए अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरे में अहम भूमिका निभाएंगे. दोनों देशों के बीच रणनीतिक, रक्षा, तकनीक और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी बातचीत की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच भविष्य की साझेदारी को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
us vice president jd vance to visit india today with family key discussions on agenda full schedule inside us India bilateral relations
Short Title
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग पहुंचे भारत, टैरिफ, तकनीक समेत कई अहम
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JD Vance India Visit
Caption

JD Vance 

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग पहुंचे भारत, टैरिफ, तकनीक समेत कई अहम रणनीतिक विषयों पर होगी बातचीत 

Word Count
583
Author Type
Author