Ferrari Car Video: किसी चीज को खरीदने के लिए आप 1-2 महीने नहीं पूरे 10 साल तक बचत करते रहें. इसके बाद आपके वो चीज खरीदते ही वह जलकर खाक हो जाए तो आपको कैसा लगेगा? जापान के एक म्यूजिक प्रोड्यूसर के साथ ऐसा ही हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस व्यक्ति ने अपनी जिंदगी का सपना पूरा करने के लिए नई फेरारी कार करीब 10 साल तक रात-दिन 1-1 रुपये बचाकर खरीदी, लेकिन वह अपनी Ferrari 458 Spider कार का लुत्फ महज कुछ मिनट के लिए ही ले पाया. कार की डिलीवरी मिलने के महज एक घंटे के अंदर उसके इंजन में अचानक चलते हुए आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई. 

2.6 करोड़ रुपये में खरीदी थी कार
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 साल के म्यूजिक प्रोड्यूसर होनकोन ने करीब 10 साल तक बचत की. इसके बाद उन्होंने 43 मिलियन जापानी येन (करीब 26 करोड़ रुपये) की कीमत चुकाकर Ferrari 458 Spider कार खरीदी थी. फेरारी की सुपरकार कही जाने वाली लग्जरी कार की डिलीवरी मिलते ही वे उसे लेकर टोक्यो की सड़कों पर घूमने निकल पड़े.

सड़क पर चलने के थोड़ी देर बाद लगी इंजन में आग
होनकोन के मुताबिक, टोक्यो की सड़कों पर थोड़ी देर चलने के बाद उन्हें कार के इंजन में से धुआं उठता दिखाई दिया, जबकि कार कहीं टकराई भी नहीं थी. वे तत्काल कार रोककर नीचे उतर गए. याहू जापान की रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले होनकोन कार को बचाने के लिए कुछ करते, उसने तेज आग पकड़ ली. टोक्यो के मिनातो इलाके में Shuto Expressway पर हुई इस घटना में पूरी कार महज 20 मिनट के अंदर जलकर खाक हो गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग अपनी गाड़ियां धीमी करके इस घटना को रिकॉर्ड करने की कोशिश करते रहे.

सदमे में है इस घटना से होनकोन
इस घटना ने उस कार के मालिक होनकोन को सदमे में पहुंचा दिया है, जिन्होंने अपनी ड्रीम कार खरीदने के लिए 10 साल तक अपने खर्चों में कटौती की थी. होनकोन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा,'मेरी कार खरीदने के महज एक घंटे बाद ही जलकर खाक हो गई है. मेरे ख्याल से पूरे जापान में ऐसी समस्या का सामना करने वाला मैं इकलौता व्यक्ति हूं. मैं सच में बेहद डरा हुआ हूं, क्योंकि यह कार फट भी सकती थी.' हालांकि रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Ferrari burnt to ashes one hour after delivery which bought by japanese Man with help of 10 years saving read shocking news
Short Title
10 साल बचत करके फरारी खरीदी, डिलीवरी के 1 घंटे बाद ही जलकर हो गई खाक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ferrari Car Accident
Date updated
Date published
Home Title

10 साल बचत करके फरारी खरीदी, डिलीवरी के 1 घंटे बाद ही जलकर हो गई खाक

Word Count
458
Author Type
Author