Iran Blast Video: ईरान के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक राजई पोर्ट पर शनिवार दोपहर में एक भीषण धमाका हुआ है. बंदर अब्बास शहर में मौजूद इस पोर्ट पर हुआ धमाका इतना भयानक था कि उसके बाद उठे धुएं के बादलों को कई किलोमीटर दूर से देखा गया है. धमाके के बाद पोर्ट पर आग लग गई है, जिसकी चपेट में आकर बहुत सारे लोग घायल हुए हैं. धमाके से पूरे पोर्ट कंटेनर्स का मलबा बिखर गया है. उसके नीचे भी लोग दबे हुए हैं. इसके चलते घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पहले घायलों की संख्या 400 के करीब बताई गई थी, लेकिन बाद में यह बढ़कर 500 के पार पहुंच गई है. अब तक 4 लोगों की मौत की खबर है. ईरान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, अब तक 516 घायलों को रेस्क्यू किया जा चुका है. ज्यादा गंभीर घायलों को होर्मोजगान प्रांत के अस्पतालों में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है, जबकि मामूली घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया है. धमाका होने की ऑफिशियल पुष्टि तीन घंटे बाद भी ईरान सरकार की तरफ से नहीं की गई है. इसके चलते धमाके के सही कारण का पता नहीं लग पाया है.
कंटेनरों में हुआ है धमाका
ईरान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने बताया कि यह धमाका राजई पोर्ट पर कंटेनरों में हुआ है. रेस्क्यू टीमों ने बचाव अभियान चला रखा है. धमाका बेहद भयावह था. न्यूज एजेंसी AP ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के हवाले से बताया है कि धमाके के बाद काले धुएं के गुबार ने पूरा आसमान घेर लिया है, जिसे कई मील दूर से भी देखा जा सकता है.
IN PHOTOS: A powerful explosion ripped through a key port in southern Iran on Saturday, injuring more than 500 people, state media said, with the cause of the blast not immediately clear.#Iran #BandarAbbas
— The Peninsula Qatar (@PeninsulaQatar) April 26, 2025
Read more: https://t.co/fjuQRikEU4 pic.twitter.com/tLXdmLQtJi
ऑयल टैंक और पेट्रोकेमिकल यूनिट्स का गढ़ है राजई पोर्ट
ईरान की राजधानी तेहरान से दक्षिण दिशा में करीब 1000 किलोमीटर दूर मौजूद शाहिद राजई पोर्ट वहां का अहम पोर्ट है. ईरान का यह सबसे एडवांस्ड कंटेनर पोर्ट बंदर अब्बास शहर से करीब 23 किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में मौजूद है. यह पोर्ट होर्मुज जलडमरूमध्य के उत्तर में मौजूद है. होर्मुज जलडमरूमध्य के रास्ते से ही दुनिया के कुल तेल का 5वां हिस्सा सप्लाई होता है. इस पोर्ट के चारों तरफ ऑयल टैंक और पेट्रोकेमिकल यूनिट्स हैं. यदि उन तक आग पहुंची तो और भी ज्यादा भयानक हादसा हो सकता है.
पोर्ट को कर दिया गया है बंद
ईरान के स्टेट टीवी के मुताबिक, पोर्ट को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. धमाके के बाद सभी कस्टम ऑफिस को कामकाज बंद करने और ट्रांजिट शिपमेंट जारी करने पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है. केवल उन ट्रकों को बाहर निकलने की अनुमति मिली है, जिनकी कस्टम प्रोसेस पूरी हो चुकी थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

ईरान में भयंकर धमाका, दूर से दिखा धुआं, 4 की मौत और 500 घायल, देखें Video