Iran Blast Video: ईरान के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक राजई पोर्ट पर शनिवार दोपहर में एक भीषण धमाका हुआ है. बंदर अब्बास शहर में मौजूद इस पोर्ट पर हुआ धमाका इतना भयानक था कि उसके बाद उठे धुएं के बादलों को कई किलोमीटर दूर से देखा गया है. धमाके के बाद पोर्ट पर आग लग गई है, जिसकी चपेट में आकर बहुत सारे लोग घायल हुए हैं. धमाके से पूरे पोर्ट कंटेनर्स का मलबा बिखर गया है. उसके नीचे भी लोग दबे हुए हैं. इसके चलते घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पहले घायलों की संख्या 400 के करीब बताई गई थी, लेकिन बाद में यह बढ़कर 500 के पार पहुंच गई है. अब तक 4 लोगों की मौत की खबर है. ईरान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, अब तक 516 घायलों को रेस्क्यू किया जा चुका है. ज्यादा गंभीर घायलों को होर्मोजगान प्रांत के अस्पतालों में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है, जबकि मामूली घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया है. धमाका होने की ऑफिशियल पुष्टि तीन घंटे बाद भी ईरान सरकार की तरफ से नहीं की गई है. इसके चलते धमाके के सही कारण का पता नहीं लग पाया है. 

कंटेनरों में हुआ है धमाका
ईरान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने बताया कि यह धमाका राजई पोर्ट पर कंटेनरों में हुआ है. रेस्क्यू टीमों ने बचाव अभियान चला रखा है. धमाका बेहद भयावह था. न्यूज एजेंसी AP ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के हवाले से बताया है कि धमाके के बाद काले धुएं के गुबार ने पूरा आसमान घेर लिया है, जिसे कई मील दूर से भी देखा जा सकता है. 

ऑयल टैंक और पेट्रोकेमिकल यूनिट्स का गढ़ है राजई पोर्ट
ईरान की राजधानी तेहरान से दक्षिण दिशा में करीब 1000 किलोमीटर दूर मौजूद शाहिद राजई पोर्ट वहां का अहम पोर्ट है. ईरान का यह सबसे एडवांस्ड कंटेनर पोर्ट बंदर अब्बास शहर से करीब 23 किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में मौजूद है. यह पोर्ट होर्मुज जलडमरूमध्य के उत्तर में मौजूद है. होर्मुज जलडमरूमध्य के रास्ते से ही दुनिया के कुल तेल का 5वां हिस्सा सप्लाई होता है. इस पोर्ट के चारों तरफ ऑयल टैंक और पेट्रोकेमिकल यूनिट्स हैं. यदि उन तक आग पहुंची तो और भी ज्यादा भयानक हादसा हो सकता है.

पोर्ट को कर दिया गया है बंद
ईरान के स्टेट टीवी के मुताबिक, पोर्ट को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. धमाके के बाद सभी कस्टम ऑफिस को कामकाज बंद करने और ट्रांजिट शिपमेंट जारी करने पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है. केवल उन ट्रकों को बाहर निकलने की अनुमति मिली है, जिनकी कस्टम प्रोसेस पूरी हो चुकी थी. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
iran blast video viral massive bomb explosion at rajai port in bandar abbas city many people injured fire smokes seen from kilometers watch Shocking Video
Short Title
ईरान में भयंकर धमाका, दूर से दिखा धुआं, 4 की मौत और 500 घायल, देखें Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Iran Bomb Blast Video
Date updated
Date published
Home Title

ईरान में भयंकर धमाका, दूर से दिखा धुआं, 4 की मौत और 500 घायल, देखें Video

Word Count
515
Author Type
Author