Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को इसका परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. इसके चलते दोनों देशों के बीच जंग से पहले का तनाव पसरा हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से रोजाना भारत के हमला बोलने का खौफ जताया जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान ने भारत को अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है. पाकिस्तान ने शनिवार को सतह से सतह पर हमला करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा किया है. इस मिसाइल को भारत पर हमला करने वाले अफगानिस्तान के लुटेरे शासक अहमद शाह अब्दाली के नाम अब्दाली वैपन सिस्टम (Abdali Weapon System) रखा गया है, जिसके 450 किलोमीटर की रेंज तक वार करने का दावा इस्लामाबाद ने किया है. इस्लामाबाद ने शनिवार को दावा किया कि इस मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण INDUS मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान किया गया है. सूत्रों का कहना है कि भारत की तरफ से इस मिसाइल टेस्ट को पड़ोसी देश की तरफ से उकसावे की कार्रवाई बताया गया है.
क्या दावा किया है पाकिस्तान सरकार ने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को ऑफिशियल बयान में इस मिसाइल टेस्ट की घोषणा की है. बयान में कहा,'यह लॉन्च अपनी सेना को किसी भी ऑपरेशन के लिए रेडी रखने और अपने अहम टेक्निकल पैरामीटर्स को आंकने लिए किया गया है, जिसमें मिसाइलों का एडवांस्ड नेविगेशन सिस्टम और उन्नत गतिशीलता सुविधाएं शामिल हैं.' इसमें आगे कहा गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और मिलिट्री चीफ ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा की तैयारियों को लेकर पूरा विश्वास जताया है.
#Pakistan today conducted a successful training launch of the Abdali Weapon System—a surface-to-surface missile with a range of 450 kilometers—as part of the military exercise Ex INDUS. pic.twitter.com/Kqt3gZeLa2
— Global Defense Insight (@Defense_Talks) May 3, 2025
भारत के कौन से शहर आएंगे इस मिसाइल के निशाने पर
पाकिस्तान की इस मिसाइल को यदि भारत से सटी सीमा के करीब के किसी इलाके में लॉन्च पैड बनाकर फायर किया जाता है तो यह नई दिल्ली तक वार कर सकती है. इसके अलावा भी उत्तर भारत के कई अहम शहर इस मिसाइल के दायरे में आ सकते हैं. हालांकि भारतीय फाइटर जेट्स की मारक क्षमता को देखते हुए माना जा रहा है कि पाकिस्तान इस मिसाइल को सीमावर्ती इलाके में तैनात नहीं करेगा.
पाकिस्तान लगातार कर रहा उकसाने की कोशिश
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत को हमले के लिए उकसाने की कोशिश कर रहा है. आतंकी हमले के बाद भारत से सटी सीमा पर सेना की तैनाती में बढ़ोतरी की गई है और अपने इलाके के गांवों को पाकिस्तान ने खाली करा लिया है. जम्मू-कश्मीर में भारत और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को बांटने वाली लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control) पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर तोड़कर भारी गोलीबारी की जा रही है. भारत इसे लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दे चुका है और उसका जवाब भी उसी अंदाज में दिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तानी नेताओं की तरफ से लगातार भड़काऊ बयान भी दिए जा रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

पाकिस्तान ने किया बैलेस्टिक मिसाइल टेस्ट, 450 किमी दूरी का है दावा, जानें कौन से भारतीय शहर आएंगे जद में