डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें एक शौहर अपनी बेगम को गुलाब देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने तो अपनी तरफ से रोमांटिक होने की कोशिश की लेकिन बेगम साहिबा पत्नी वाले मोड में थीं. उन्होंने रोमांटिक अंदाज के बदले में जो जवाब दिया वह इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह वीडियो Pakistani सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिलाल खान का है. वह लाहौर के हैं और अपनी सोशल मीडिया वीडियोज़ की वजह से अक्सर ही खबरों में रहते हैं.
इस बार वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिलाल कुछ सामान लेकर घर पहुंचते हैं. वह गेट पर खड़ी अपनी पत्नी को बुलाते हैं और गुलाब देते हैं. गुलाब देखकर पत्नी शरमा जाती है और कहती है,‘कीमा चढ़ा हुआ है चूल्हे पे, और यहां इनकी मोहब्बत ही नहीं खत्म हो पा रही. चलो…केले दो उठाके.’ पत्नी का जवाब सुनकर बिलाल भी हंसते रह जाते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए बिलाल ने लिखा, यह वीडियो भारी डिमांड पर पोस्ट कर रहा हूं. शादी के बाद जिंदगी: बेगम जी हम आपसे बहुत मोहब्बत करते हैं! इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
- Log in to post comments

Pakistani video viral
Pakistan: पति ने प्यार से दिया गुलाब, पत्नी बोली चूल्हे पर कीमा चढ़ा है और इनकी आशिकी...