डीएनए हिंदी: बीते दिनों Pakistan के प्रधानमंत्री Imran Khan और उनकी तीसरी बीवी बुशरा बीबी के अलग होने की खबरें आ रही थीं लेकिन अब बुशरा की दोस्त ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने रिश्ता टूटने की खबर से इंकार किया है. बुशरा बीबी की दोस्त फराह खान ने उन रिपोर्ट्स को गलत बताया है जिनमें कहा गया था कि दोनों के बीच खटास आ गई है और बुशरा लाहौर जाकर रहने लगी हैं.
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इमरान खान ने घर के पूरे स्टाफ को बदल दिया है. उन्होंने घर के माली, कुक और ड्राइवर को भी चेंज कर दिए हैं. फराह ने 13 फरवरी को ट्विटर पर लिखा, बुशरा बीबी इस्लामाबाद में पीएम इमरान खान के आवास में रह रही हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बुशरा, फराह खान के घर में रह रही हैं. उन्होंने कहा, कपल के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं. राजनीति में इतना भी नीचे नहीं गिर जाना चाहिए कि लोगों की निजि जिंदगी के बारे में झूठ बोलने पर उतारू होना पड़े.
इमरान खान की पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी. दोनों ने 1995 में शादी की थी. साल 2004 में उनका तलाक हो गया. 11 साल बाद इमरान खान ने रेहम खान से निकाह किया. ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों का 8 महीने में ही तलाक हो गया. इसके बाद इमरान ने बुशरा से निकाह किया था.
ये भी पढ़ें:
1- Pakistan: वैलेंटाइन डे पर कॉलेज का फरमान, हिजाब पहनो नहीं तो लगेगा जुर्माना
2- Russia-America में बढ़ रहा तनाव, किसका साथ देगा Pakistan? इमरान ने दिया बड़ा बयान
- Log in to post comments

Imran khan marriage news
टूटने वाली है Pakistan PM Imran Khan की तीसरी शादी, क्या है सच ?