Who is Meghna Alam: बांग्लादेश में पिछले साल शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट होने के बाद से ही तानाशाही जैसा माहौल है. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार तानाशाहों की तरह किसी को भी गिरफ्तार करके जेल में डाल दे रही है. इसके चलते बहुत सारे सेलीब्रेटीज बांग्लादेश छोड़ने पर मजबूर हो चुके हैं और बहुत सारे जेल की सीखचों के पीछे पहुंच गए हैं. अब इस कड़ी में नया नाम मेघना आलम का जुड़ गया है, जो बांग्लादेश की चर्चित मॉडल और एक्ट्रेस हैं. मेघना आलम को करीब एक सप्ताह पहले 9 अप्रैल को ढाका में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद से हंगामा मचा हुआ है. दरअसल ढाका पुलिस ने मेघना को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए गिरफ्तार किया है. मेघना को काशिमपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है. मेघना की गिरफ्तारी उनकी तरफ से सऊदी अरब के राजदूत के साथ कथित प्रेम संबंधों का दावा करने का बाद हुई है. मेघना ने गिरफ्तारी से ठीक पहले सोशल मीडिया पर उसी विदेशी राजदूत पर बांग्लादेशी सरकार की मदद से उन्हें चुप कराने की कोशिश करने का भी दावा किया है. चलिए आपको बताते हैं मेघना आलम कौन है और पूरा माजरा क्या है.

मिस बांग्लादेश अर्थ रह चुकी हैं मेघना
मेघना आलम बांग्लादेश की मशहूर मॉडल हैं और एक्टिंग के लिए भी पहचानी जाती हैं. हालांकि मेघना ने अपनी पहचान बचपन में ही बनानी सुरू कर दी थी. उन्होंने 12 साल की उम्र से कई तरह के सामाजिक मुद्दे उठाकर अपनी अलग पहचान बनाई है. उनके उठाए मुद्दों में लैंगिक भेदभाव, जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा आदि शामिल रहे हैं. 30 साल की मेघना साल 2020 में मिस बांग्लादेश अर्थ भी रह चुकी हैं. मॉडल, ब्यूटी क्वीन और एक्टिविस्ट के तौर पर इमेज रखने वाली मेघना फिलहाल मिस बांग्लादेश फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं.

गिरफ्तारी से पहले राजदूत से इश्क का किया था खुलासा
बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, मेघना ने गिरफ्तारी से पहले ढाका में तत्काली सऊदी राजदूत के ऊपर कई आरोप लगाए थे. डेली स्टार अखबार के मुताबिक, मेघना ने अपने और सऊदी राजदूत के बीच अफेयर का खुलासा किया था. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट भी अपलोड किए थे, जिसमें लिखा था कि एक शादीशुदा राजदूत ने मेरे साथ रिश्ता बनाया और अब धमकी दे रहा है. हालांकि ये पोस्ट बाद में फेसबुक से हटा दिए गए थे. मेघना के पिता बदरुल आलम ने न्यूज एजेंसी AFP से कहा कि उनकी बेटी की गिरफ्तारी सऊदी राजदूत से संबंधों का खुलासा करने के कारण ही हुई है. उन्होंने कहा कि राजदूत ने मेरी बेटी को विवाह प्रस्ताव दिया था, लेकिन उसने उनके पहले से ही पत्नी और बच्चे होने के कारण इंकार कर दिया था. इस कारण अब वह राजदूत ही ढाका पुलिस की मदद से मेघना का करियर बर्बाद कर रहा है.

गिरफ्तारी से पहले फेसबुक लाइव में दिखी थीं डरी हुई
मेघना आलम 9 अप्रैल की रात में अपनी गिरफ्तारी से ठीक पहले फेसबुक लाइव पर दिखाई दी थीं. उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों उनके घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सहमी सी दिख रहीं मेघना ने कहा था कि ये लोग खुद को पुलिस बता रहे हैं, लेकिन इनका व्यवहार खतरनाक है. वे सहयोग करेंगी. यह बात 12 मिनट के लाइव में मेघना ने कई बार दोहराई. अचानक यह लाइव सेशन बीच में ही कट हो गया. इसके बाद फेसबुक से यह वीडियो भी डिलीट हो गया. इसके चलते उनके फैंस उनका अपहरण होने की चिंता से डरे हुए हैं. पुलिस ने भी पहले 24 घंटे मेघना की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की थी. इससे उनके फैंस ज्यादा खौफजदा हो गए थे.

पुलिस ने बताया देश की सुरक्षा के लिए खतरा, कानून मंत्रालय बोला- गलत है गिरफ्तारी
बांग्लादेश की ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने मेघना को स्पेशनल पॉवर्स एक्ट, 1974 के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मेघना पर 'पब्लिक सिक्योरिटी और कानून व्यवस्था' के लिए खतरा बताया है. साथ ही राजनीतिक रिश्तों और झूठ बोलकर देश को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में सारी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं. उधर, बांग्लादेश की कानून मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरूल ने मेघना को स्पेशल पॉवर एक्टर गलत तरीके से गिरफ्तार किए जाने को गलत बताया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
who is meghna alam bangladeshi model arrested by bangladesh police in alleged affair with saudi arabia diplomat bangladesh pm muhammad yunus feared read all explained
Short Title
कौन है मेघना आलम, बांग्लादेशी ब्यूटी क्वीन से से खौफजदा हुई यूनुस सरकार, इस कारण
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Meghna Alam
Date updated
Date published
Home Title

कौन है मेघना आलम, बांग्लादेशी ब्यूटी क्वीन से से खौफजदा हुई यूनुस सरकार, इस कारण भेजा जेल

Word Count
722
Author Type
Author