Who was Harsimrat Kaur Randhawa: कनाडा में एक भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 21 साल की हरसिमरत कौर रंधावा (Harsimrat Kaur Randhawa) को उस समय गोली लगी, जब वह पोर्ट सिटी ऑफ हैमिल्टन में दो गुटों के बीच अचानक शुरू हो गई फायरिंग की चपेट में आ गई. हरसिमरत के परिवार ने एक बयान में कहा कि वह रोजाना की तरह घूमने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान दो गुटों के बीच फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें एक गोली हरसिमरत को जा लगी और उसकी मौत हो गई है. उसके परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हरसिमरत का शव जल्द से जल्द वापस भारत लाने में मदद करने की अपील की है.
हैमिल्टन पुलिस ने की है घटना की पुष्टि
कनाडा की हैमिल्टन पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उसकी मौत 17 अप्रैल की शाम को करीब 7.30 बजे हुई है. पुलिस को अपर जेम्स स्ट्रीट और साउथ बेंड रोड ईस्ट के बीच में फायरिंग की खबर मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक भारतीय युवती घायल हालत में पड़ी हुई थी, जिसकी छाती में गोली लगने का घाव था. पुलिस के मुताबिक, युवती की पहचान मोहॉक कॉलेज की स्टूडेंट हरसिमरत कौर के तौर पर की गई. उसे तत्काल इमरजेंसी सर्विस की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.
'फायरिंग से नहीं था हरसिमरत का कोई वास्ता'
हैमिल्टन पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग से हरसिमरत कौर का कोई वास्ता नहीं था. वह महज दो गुटों को बीच फायरिंग शुरू होने के दौरान वहां खड़ी होने के कारण गोली का शिकार हो गई है. पुलिस के मुताबिक, मौके से जुटाई गए वीडियो से जांचकर्ताओं को पता लगा है कि एक काली मर्सिडीज एसयूवी में सवार लोगों ने हरसिमरत के करीब खड़ी व्हाइट सीडॉन गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग के दौरान व्हाइट सीडॉन कार अपर जेम्स पर उत्तर दिशा में भाग गई, जबकि मर्सिडीज गाड़ी साउथ बेंड पर पश्चिम दिशा में फरार हो गई. इस दौरान हुई फायरिंग के कारण वहां खड़ी हरसिमरत को भी गोली लग गई. हमलावरों ने इतनी गोलियां बरसाईं कि वे एलनबाइ एवेन्यु के एक घर की पिछली खिड़की से भी अंदर घुस गई, जहां घर के मालिक कुछ फीट दूरी पर ही टीवी देख रहे थे. हालांकि उनमें से किसी को चोट नहीं आई है. हैमिल्टन पुलिस ने अपर जेम्स और साउथ बेंड इलाके में शाम 7.15 बजे से 7.45 बजे के बीच मौजूद लोगों से अपनी कार के डैशकैम या घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज उपलब्ध कराने की अपील की है.
कौन थी हरसिमरत कौर रंधावा
हरसिमरत कौर रंधावा पंजाब के तरनतारन जिले के ढुंडा गांव की रहने वाली थी. 21 वर्षीय हरसिमरत दो साल पहले हायर स्टडीज के लिए कनाडा गई थी. कनाडा के ओंटारियो के हैमिल्टन शहर में हरसिमरत मोहॉक कॉलेज में पढ़ रही थीं. हरसिमरत की हत्या की घटना की पुष्टि टोरंटा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी की है. दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक औपचारिक बयान में हरसिमरत के निधन पर दुख जताया है और कनाडाई अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर संपर्क में होने की पुष्टि की है. दूतावास ने कहा,'हम ओंटारियो के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से दुखी हैं. लोकल पुलिस ने बताया कि वह दो वाहनों के बीच हुई फायरिंग की घटना में एक भटकी हुई गोली की मासूम शिकार बन गई. मामले की जांच अभी चल रही है.'
कॉलेज ने भी जताया दुख
मोहॉक कॉलेज ने भी अपनी स्टूडेंट की दुखद मौत पर शोक जताया है. कॉलेज ने कहा कि हमारी संवेदनाएं इस कठिन समय में उसके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. मोहॉक कॉलेज कम्युनिटी की एक सदस्य के तौर पर हम इसे बड़ा नुकसान मानते हैं और उसके दोस्तों, परिवार व व्यापक कॉलेज समुदाय का समर्थन करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. कॉलेज के अधिकारियों ने हालांकि प्राइवेसी प्रोटोकॉल के चलते उसके एकेडमिक प्रोग्राम का ब्योरा जारी नहीं किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

कौन थी हरसिमरत कौर, जिनकी कनाडा में दो गुटों की गनफाइट में गोली लगने से हुई मौत