डीएनए हिंदीः राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia ) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने तक वह न तो साफा और माला पहनेंगे और न ही रात का खाना खाएंगे.
सतीश पूनिया ने कहा, 'मैंने संकल्प लिया है कि जब तक 2023 में राजस्थान में हम लोग कांग्रेस पार्टी को जड़ से नहीं उखाड़ देंगे और प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार नहीं बना देंगे, तब तक माला नहीं पहनूंगा, साफा नहीं पहनूंगा और शाम का भोजन नहीं करूंगा. ” राजस्थान में अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
यह भी पढ़ेंः Punjab: चुनाव से पहले CM चन्नी की बढ़ी मुसीबतें, ED ने भतीजे को किया गिरफ्तार
बता दें कि राजस्थान में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा और पूनिया दोनों ही अपनी जमीन तैयार करने में लगे हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पूनिया को संगठन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. सतीश पूनिया को पार्टी आलाकमान ने पंजाब और उत्तर प्रदेश में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रभारी बनाया गया है और अर्जुन मेघवाल उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी हैं.
गौरतलब है कि 2014 में राजस्थान में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने तक साफा नहीं पहनने का संकल्प लिया था. दिसंबर 2018 में राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने पर पायलट ने साफा पहना था.
- Log in to post comments

Rajasthan BJP chief satish poonia says will skip dinner not wear my turban till i out cong in rajasthan
राजस्थान BJP चीफ सतीश पूनिया का ऐलान, पार्टी की सरकार बनने तक न साफा पहनूंगा, न करूंगा डिनर