भारतीय सराफा बाजा में गुरुवार, 16 अप्रैल 2025 को सोना और चांदी की कीमतों में फिर उछाल देखने को मिला. सोना 95,935 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. लगातार दूसरे दिन गोल्ड के दाम में 274 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं, चांदी का भाव भी 95,000 रुपये किलो हो गया है. 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 95,403 रुपये है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून में आपूर्ति वाले अनुबंधों में सोने का भाव शुरुआत में 95,935 रुपये प्रति 10 ग्राम से शुरू हुआ. बाद में यह 89 रुपये या 0.09 प्रतिशत तेजी के साथ 95,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसमें 22,403 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आई. फॉरवर्ड ट्रेडिंग में बुधवार को सोना 94,781 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 3,371.89 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में यह 3,340.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

आज सोने के रेट

आधिकारिक वेबसाइट Ibjarates.com के अनुसार, 17 अप्रैल को 995 शुद्धता के गोल्ड के दाम 94,111 रुपये प्रति 10 रहा था. वहीं 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाली सोने की कीमत 86 हजार 552 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं अगर 750 के प्योरिटी (18 कैरेट) वाले गोल्ड की कीमत 70,867 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी.

आंकड़ों को देखें तो अप्रैल 2025 में सोने के दाम अब तक कुल 6000 रुपये बढ़ चुके हैं. इसका मतलब है कि सोने की कीमतों में 6.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Gold price hike 17 april sona chandi mehanga gold silver price today know rate ibjarates gold purity check
Short Title
Gold Price Today: रिकोर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, क्या 1 लाख को करेगा पार?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Gold Price Today: रिकोर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, क्या 1 लाख को कर जाएगा पार? अप्रैल में 6,000 रुपये बढ़ी कीमत

Word Count
298
Author Type
Author