अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ नीतियों की वजह से पूरी दुनिया के बाजार में भूचाल नजर आ रहा था. हालांकि, अमेरिका में हो रहे व्यापक विरोध और चीन-कनाडा समेत दूसरे देशों के सख्त रुख ने ट्रंप को बैकफुट पर ला दिया है. दुनिया भर के देशों पर 90 दिनों की टैरिफ पॉज के फैसले ने बाजार की रौनक लौटा दी है. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भी तूफानी तेजी देखनो को मिली है. शुक्रवार को बाजार खुलने के कुछ ही देर के अंदर सेंसेक्स (Sensex) ने रॉकेट जैसी रफ्तार पकड़ी है. मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 1,000 अंकों की तेजी के साथ ओपन हुआ और सुबह 10 बजे तक 74,956.53 पर कारोबार कर रहा है. 

बुधवार की मायूसी के बाद लौटी रौनक 

शेयर बाजार गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी की वजह से बंद था और आखिरी कारोबारी दिन बुधवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, शुक्रवार को भारतीय बाजार में रौनक लौट आई है. शुक्रवार को सेंसेक्स सुबह 10 बजे 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 75,101.19 अंक पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी (NIFTY) में भी तेजी देखने को मिल रही है और 1.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,774.75 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 375.60 अंकों की तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार (11 अप्रैल) को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 हरे निशान में हैं. 


यह भी पढ़ें: EPFO ने नियमों में किया बदलाव, अब DD के जरिए पुराने बकाया का कर सकेंगे भुगतान


दुनिया भर के बाजार में टैरिफ पॉज का दिख रहा असर 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीतियों का विरोध मेक्सिको, कनाडा और चीन जैसे देशों ने बेहद सख्त अंदाज में किया था. कनाडा और चीन ने तो जवाबी टैरिफ लगाने की भी बात कही थी. खुद अमेरिकी बाजार पर इसका नकारात्मक असर दिखने लगा और न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी समेत कई शहरों में हजारों की संख्या में लोगों ने टैरिफ नीति का विरोध किया था. इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने 90 दिनों के लिए इस पर पॉज लगाने का ऐलान किया है. इस फैसले का असर यरोपीय बाजार समेत दुनिया भर के बाजारों पर दिख रहा है. भारतीय शेयर बाजार के लिए भी यह खबर रौनक लेकर लौटी है. 


यह भी पढ़ें: नेपाल के Noodle King जिन्होंने बनाई अरबों डॉलर की विरासत, राजस्थान की जड़ों से निकलकर यूं दुनियाभर में फैलाया साम्राज्य


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
share market Donald trump tariff u turn nse bse stock market gained momentum sensex nifty update tcs infosys mahindra
Short Title
Share Market: मायूसी के बाद शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स ने ली 1,000 अंक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
share market news
Caption

शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार

Date updated
Date published
Home Title

Share Market: मायूसी के बाद शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स ने ली 1,000 अंकों की रॉकेट उड़ान
 

Word Count
415
Author Type
Author